score Card

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में धूमधाम से मनाई दिवाली, PM मोदी से व्यापार पर बात, अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा

Donald Trump White House Diwali: मंगलवार को व्हाइट हाउस में खास उत्सव का माहौल था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारंपरिक दीया जलाकर दिवाली मनाया. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मिलकर उन्होंने इस रोशनी के पर्व को बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Donald Trump White House Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए दीया जलाया और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं. इस मौके पर ट्रंप ने दिवाली को अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया. समारोह के दौरान उन्होंने यह दावा भी किया कि हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की है.

हालांकि भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि न तो कोई फोन कॉल हुआ और न ही किसी तरह की व्यापारिक वार्ता हुई है.

व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न

रेजोल्यूट डेस्क के सामने फूलों से सजी मेज पर पारंपरिक पीतल का पांच बत्ती वाला दीया सजाया गया था. ट्रंप ने इसे दिवाली की आध्यात्मिक भावना से जोड़ते हुए कहा कि यह दीया अंधकार पर प्रकाश की, अज्ञान पर ज्ञान की और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इस आयोजन में एफबीआई के वरिष्ठ अधिकारी काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड जैसे प्रमुख भारतीय-अमेरिकी चेहरे भी उपस्थित थे.

ट्रंप ने मोदी से बातचीत का किया दावा

कार्यक्रम से पहले ट्रंप ने कहा कि मैंने आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. हमने व्यापार पर चर्चा की, कई मुद्दों पर बात हुई, लेकिन मुख्य रूप से व्यापार जगत को लेकर. उन्होंने आगे कहा - मैं भारत के लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति और मेरे पुराने दोस्त हैं.

क्षेत्रीय तनाव पर भी की बात

ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात में उन्होंने मध्यस्थता कर टकराव को टालने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि हमारा पाकिस्तान और भारत के साथ कोई युद्ध नहीं है, और यह बहुत-बहुत अच्छी बात है. मैंने उन्हें फोन किया था और व्यापार के ज़रिए एक बड़ी परमाणु आपदा को टाल दिया गया.

भारत ने किया ट्रंप के दावे का खंडन

भारत सरकार ने ट्रंप के दावे को तुरंत खारिज करते हुए साफ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल में कोई फोन पर बात नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ऐसी किसी बातचीत की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती.

व्यापार नीति पर भी बोले ट्रंप

ट्रंप ने भारत के साथ अपनी व्यापार नीति को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. उन्होंने यह भी दावा किया कि टैरिफ के ज़रिए संभावित युद्धों को टाला जा सका है. उनका कहना था कि मैंने आठ युद्धों का जिक्र किया था. इन आठ में से पांच पूरी तरह से व्यापार और टैरिफ पर आधारित थे. भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. सात विमान मार गिराए गए थे. वे युद्ध के लिए तैयार थे और मैंने उन्हें फोन किया.

भारत का जवाब 

ट्रंप के इन बयानों पर भारत पहले भी कई बार प्रतिक्रिया दे चुका है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी संघर्ष विराम का समाधान दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधी बातचीत के माध्यम से हुआ था और इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं रही.

calender
22 October 2025, 08:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag