PM मोदी के कड़े बयानों ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन... फिर दी गीदड़ भभकी वाली चेतावनी
PM मोदी के कड़े बयान ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. मोदी ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान शांति से नहीं रहा तो उसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा. अब पाकिस्तान भी पलटवार में गीदड़ भभकी दे रहा है. पूरी खबर जरूर पढ़िए!

PM Modi Warns Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर दिए गए आतंकवाद विरोधी सख्त बयान ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. मोदी ने साफ कहा, 'सुख चैन से जियो, रोटी खाओ… वरना मेरी गोली तो है ही.' इस बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे नफरत फैलाने वाला और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरनाक बताया है. जवाब में पाकिस्तान ने भी गीदड़ भभकी देते हुए कहा, "हम शांति चाहते हैं, लेकिन खतरा हुआ तो जवाब देंगे."
PM मोदी की चेतावनी ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता
गुजरात की एक रैली में PM मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान शांति से रहना चाहता है तो अच्छा है, वरना भारत की तरफ से सख्त जवाब मिलेगा. इस बयान ने पाकिस्तान की पहले से ही बढ़ी हुई टेंशन को और बढ़ा दिया है.
पाकिस्तान का कहना है कि मोदी का ये बयान एक न्यूक्लियर ताकत वाले देश के लिए ठीक नहीं है और इससे पूरे क्षेत्र की शांति खतरे में पड़ सकती है. साथ ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत इस तरह के बयान देकर जम्मू-कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से ध्यान भटकाना चाहता है.
पाकिस्तान का जवाब: हम शांति चाहते हैं, पर खतरा हुआ तो…
पाकिस्तान ने खुद को शांति का समर्थक बताया और कहा कि उसने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. फिर भी वह मोदी के बयान को नापसंद करता है और चेतावनी देता है कि अगर किसी तरह का खतरा हुआ तो वह जवाब देने से नहीं हिचकेगा.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी भारत-पाक तनाव की स्थिति
पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की. इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए हैं. अब पीएम मोदी के कड़े बयान ने स्थिति और नाजुक बना दी है.
PM मोदी के कड़े और सख्त बयान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूती को दिखाया है, लेकिन साथ ही इससे पाकिस्तान में भी घबराहट और विरोध बढ़ा है. आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच किस तरह की स्थिति बनती है, यह वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल दोनों तरफ से कड़ा रुख देखने को मिल रहा है.


