Madhya Pradesh: सावन के पहले दिन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई

Madhya Pradesh: सावन माह के पहले दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती की गई.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Madhya Pradesh: सावन के पहले दिन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई

Sawan 2023: आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. इस बार सावन 2 महीने का है यानी 31 अगस्त तक चलेगा. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मंगलवार को सावन मास के पहले दिन भगवान महाकाल भक्तों के लिए एक घण्टा पहले जग गए. रात 3 बजे मंदिर के पट खोले दिए गए, जिसके बाद पुजारियों और पुरोहितों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान भगवान महाकाल का श्रृंगार कर भस्मआरती की गई.

सावन माह के पहले दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई.

इस माह में देश-विदेश के कई श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. आज का दिन इसलिए खास है क्योंकि आज से 'सावन' शुरू हो रह है. मंदिर में सावन के पहले दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag