score Card

MahaKumbh 2025: मुकेश अंबानी की 4 पीढ़ियां पहुंची प्रयागराज, संगम में लगाई पवित्र डुबकी

भारत के सबसे बड़ उद्यमी मुकेश अंबानी अपनी पत्नी, बच्चों और मां के साथ महाकुंभ में पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी चार पीढ़ियों के साथ अरैल घाट पर पवित्र डुबकी लगाई. मुकेश अंबानी के परिवारों द्वारा कुंभ डुबकी लगाने का वीडियो सामने आया है. 

Mukesh Ambani reached Prayagraj: प्रयागराज के महाकुंभ मेला में मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ भाग लिया. उन्होंने अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी और बेटे आकाश व अनंत अंबानी के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इसके साथ ही आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और उनके दोनों बच्चे पृथ्वी और वेदा भी उनके साथ थे. इस दौरान पूरे परिवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आरेल घाट पर नाव में बैठते हुए देखा गया. बाद में वीडियो में मुकेश अंबानी और उनके दोनों बेटे आकाश और अनंत को संगम में डुबकी लगाते हुए देखा गया.

अंबानी परिवार ने इस अवसर पर पारंपरिक और सरल परिधान पहने थे. मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने नीले कुर्ता-पजामा पहने थे, जबकि आकाश अंबानी ने रंग-बिरंगा कुर्ता पहना. श्लोका मेहता ने सफेद अनारकली सूट पहना और अंबानी के छोटे बच्चे पृथ्वी और वेदा ने मेल खाते हुए टील रंग के कपड़े पहने थे. 

महाकुंभ मेला इस वर्ष माघ पूर्णिमा के मौके पर खास महत्व रखता है, जो कल्याणकारी कल्पवास के समापन का प्रतीक है. इस दिन लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने, पूजा अर्चना करने और दान करने के लिए एकत्र होते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु संकल्प लेते हुए तीर्थ स्नान करते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं.

अनिल अंबानी भी पत्नी के साथ जा चुके हैं महाकुंभ

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी, पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी भी पिछले महीने महाकुंभ मेला में श्रद्धा के साथ पहुंचे थे. एक वीडियो में अनिल अंबानी और टीना अंबानी सफेद कुर्ता-पजामा में नाव पर संगम की ओर बढ़ते हुए नजर आए थे. उनके साथ पुलिस सुरक्षा भी थी. 

महाकुंभ में सुरक्षित यातायात के लिए कड़े कदम

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला के लिए विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाई है. महाकुंभ के इस बार के आयोजन में उत्तर प्रदेश ने 450 मिलियन श्रद्धालुओं के आने का लक्ष्य हासिल किया है. यह मेला हर साल तीर्थयात्रियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है और इस बार भी इसकी सफलता को लेकर अधिकारियों ने पूरी तैयारी की है.

calender
11 February 2025, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag