मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में चोरी: पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार, 5.40 लाख रुपये नकद गायब

पुलिस ने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बारीकी से खंगाला और इसी से आरोपी शर्मा का राज खुला. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि चोर ने चोरी को अंजाम देने के लिए पहले ही डुप्लीकेट चाबियां बनवा ली थीं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: एक्टर-सिंगर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी के मुंबई स्थित आवास में चोरी का मामला सामने आया है. अंधेरी पश्चिम के शास्त्री नगर इलाके में स्थित सुंदरबन अपार्टमेंट्स के फ्लैट से करीब 5.40 लाख रुपये नकद चोरी होने की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

यह कार्रवाई मनोज तिवारी के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई. पुलिस के मुताबिक, चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझी, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया.

किसके शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

अंबोली पुलिस स्टेशन में मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि शर्मा को लगभग दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था.

कैसे फ्लैट में घुसा आरोपी?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने फ्लैट में घुसने के लिए डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल किया. जांच में सामने आया कि शर्मा के पास घर, बेडरूम और अलमारी की नकली चाबियां थीं, जिनकी मदद से उसने चोरी को अंजाम दिया.

पहले भी हो चुकी थी नकदी की चोरी

अंबोली पुलिस ने बताया कि प्रमोद पांडेय पिछले 20 वर्षों से मनोज तिवारी के मैनेजर हैं. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि घर के एक कमरे में रखे 5.40 लाख रुपये गायब पाए गए. इसमें से करीब 4.40 लाख रुपये जून 2025 में अलमारी से चोरी हो चुके थे, लेकिन उस समय आरोपी का पता नहीं चल पाया था.

कैसे खुला राज?

मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए दिसंबर 2025 में फ्लैट के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे के फुटेज में पूर्व कर्मचारी को नकदी चोरी करते हुए देखा गया. फुटेज के मुताबिक, आरोपी ने उस रात करीब 1 लाख रुपये चुराए.

आरोपी ने कबूला जुर्म, जांच जारी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और अंबोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और मामले की आगे की जांच जारी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag