मुंबई में 20 अगस्त को शहर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे या खुले? BMC ने क्या कहा?
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टें में दावा किया गया कि मुंबई में भारी बारिश के कारण बीएमसी ने 20 अगस्त तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है. लेकिन बीएमसी ने तुरंत इस अफवाह का खंडन किया और कहा कि हमने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया.

Mumbai Barish: मुंबई में भारी बारिश के बीच सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर मुंबई नगर निगम (BMC) ने विराम लगा दिया है. नगर निगम ने साफ कहा है कि 20 अगस्त को शहर में स्कूल, कॉलेज या किसी भी शैक्षणिक संस्थान को बंद करने का कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया गया.
बीएमसी ने देर रात एक्स पर स्पष्टीकरण देते हुए उस वायरल पोस्ट का खंडन किया, जिसमें आईएमडी के रेड अलर्ट के हवाले से सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रखने का दावा किया गया था. निगम ने इसे भ्रामक बताते हुए नागरिकों से केवल आधिकारिक हैंडल से जारी जानकारी पर भरोसा करने की अपील की.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टें की सचाई
बीएमसी ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में संबंधित स्क्रीनशॉट साझा करते हुए स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थान बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. बीएमसी ने मंगलवार रात की रात में लिखा कि यह पोय्ट फर्जी है. मुंबई नगर निगम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की है.
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने 20 अगस्त के लिए मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, गुरुवार से वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है.
शहर में हुई कितनी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, 19 अगस्त सुबह 8.30 बजे से 20 अगस्त सुबह 5.30 बजे तक विक्रोली में 223.5 मिमी बारिश दर्ज हुई. इसी अवधि में सांताक्रूज में 206.6 मिमी, बायकुला में 184.0 मिमी, जुहू में 148.5 मिमी, बांद्रा में 132.5 मिमी और कोलाबा में 100.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
भारी जलभराव के बीच पंपिंग ऑपरेशन
बीएमसी के अनुसार, 16 से 19 अगस्त के बीच पूरे मुंबई में छह पंपिंग स्टेशनों के ज़रिए 1,645.155 करोड़ लीटर वर्षा जल निकाला गया. इन चार दिनों में ये छह पंपिंग स्टेशन कुल 761 घंटे और 38 मिनट तक संचालित रहे.
बीएमसी ने एक्स पोस्ट में बताया कि अगर तुलना किया जाए तो यह तुलसी झील की भंडारण क्षमता से दोगुने से भी ज्यादा है, जिसमें 804.6 करोड़ लीटर पानी समा सकता है. बीएमसी ने जमा हुए बारिश के पानी को निकालने के लिए मुंबई के विभिन्न निचले इलाकों में 540 डीवाटरिंग पंप भी लगाए हैं.


