पुलवामा के त्राल में आतंकी नेटवर्क पर वार, जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
आवंतिपोरा पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में पुलवामा जिले के त्राल इलाके से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकियों के मददगार गिरफ्तार किए गए. तलाशी के दौरान उनके पास से विस्फोटक सामग्री और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये गिरफ्तारी आतंकियों की स्थानीय नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.