score Card

मेक इन इंडिया और तकनीक ऑपरेशण सिंदूर की ताकत... बेंगलुरु में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया. साथ ही ₹15,610 करोड़ की लागत वाली मेट्रो फेज़-3 परियोजना का शिलान्यास किया. उन्होंने बेंगलुरु को नए भारत का प्रतीक बताया और ऑपरेशन सिन्दूर में ‘मेक इन इंडिया’ की भूमिका को सराहा. पीएम ने डिजिटल इंडिया और बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति को भी रेखांकित किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Bengaluru Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान देश की तेज़ रफ्तार रेल सेवाओं को और आगे बढ़ाते हुए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन नई ट्रेनों के साथ अब भारत में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है, जो कि तेज़, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन भी किया, जिससे शहर की मेट्रो सेवा और अधिक प्रभावी और सुगम हो गई है.

फेज़-3 मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के फेज़-3 परियोजना का शिलान्यास भी किया, जिसकी अनुमानित लागत करीब ₹15,610 करोड़ है. इस परियोजना के अंतर्गत 44 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड मेट्रो लाइन बनाई जाएगी, जिसमें 31 नए मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. यह विस्तार बेंगलुरु जैसे तेजी से बढ़ते महानगर में सार्वजनिक परिवहन को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

‘बेंगलुरु नया भारत का प्रतीक है’, PM मोदी
अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री ने कन्नड़ भाषा में कुछ पंक्तियों के साथ की, जिससे वहाँ मौजूद लोगों के बीच उत्साह का माहौल बन गया. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु न केवल भारत का एक प्रमुख शहर है, बल्कि यह नया भारत की सोच, तकनीक और उद्यमिता का प्रतीक भी है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बेंगलुरु ने भारत को वैश्विक आईटी मानचित्र पर स्थापित किया है और इसका श्रेय यहां के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों को जाता है.

भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता...
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का उल्लेख करते हुए भारत की रक्षा नीति और तकनीकी शक्ति पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि अब भारत की सेना आतंकवादियों के ठिकानों को सीमा पार जाकर भी निशाना बना सकती है, और ऐसा करके पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में पीछे हटने पर मजबूर कर सकती है. मोदी ने इस ऑपरेशन की सफलता का श्रेय भारत की तकनीकी ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को दिया, जिसमें कर्नाटक और विशेष रूप से बेंगलुरु के युवाओं का अहम योगदान रहा है.
 

बदलते भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो, रेलवे...
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बीते 11 वर्षों में भारत में हुए बुनियादी ढांचे के बदलावों की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि जहां 2014 तक केवल 5 शहरों में मेट्रो नेटवर्क था, वहीं अब यह 24 शहरों तक फैल चुका है और इसकी कुल लंबाई 1,000 किलोमीटर से भी अधिक हो गई है. इसके अलावा, रेलवे के विद्युतीकरण में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है और हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 160 से अधिक हो चुकी है. साथ ही, देश में जलमार्गों का विस्तार और आधुनिक परिवहन के अन्य साधनों पर भी तेज़ी से काम हो रहा है.

50% से ज़्यादा रियल टाइम ट्रांजैक्शन भारत में
डिजिटल इंडिया की सफलता की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज भारत दुनिया में सबसे अधिक रियल टाइम डिजिटल भुगतान करने वाला देश बन चुका है. यूपीआई (UPI) जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए दुनिया के 50% से ज्यादा लेनदेन अब भारत में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और आम नागरिक के बीच की दूरी को तकनीक की मदद से कम किया जा रहा है, और बेंगलुरु इस डिजिटल क्रांति का केंद्र बनता जा रहा है.

कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े नेता
इस खास कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. सभी नेताओं ने बेंगलुरु और कर्नाटक के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

calender
10 August 2025, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag