score Card

Malegaon Blast Case: मालेगांव केस से बरी होने बाद साध्वी प्रज्ञा का दिल छूने वाला बयान

महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में 17 साल बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी मुख्य आरोपियों को बरी कर दिया. फैसले के बाद साध्वी प्रज्ञा ने भावुक होकर कहा, 'मुझे झूठे आरोपों में फंसाकर आतंकी ठहराया गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि करीब 17 साल बाद इस बहुचर्चित मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रही है. 29 सितंबर 2008 को हुए इस धमाके ने देश को झकझोर कर रख दिया था, और अब पीड़ितों की निगाहें लंबे इंतजार के बाद इंसाफ पर टिकी हैं. कोर्टरूम में पहले से ही सभी सातों आरोपी मौजूद हैं, वहीं जज साहब अपने कक्ष से निकलकर फैसला सुनाने के लिए पहुंच चुके हैं. यह मामला न केवल अपने लंबे कानूनी सफर के लिए जाना गया, बल्कि इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि इसमें आरोपी माने जा रहे लोग हाई-प्रोफाइल हैं. 19 अप्रैल 2025 को इस केस की सुनवाई पूरी हुई थी और उसी दिन फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. अब, देशभर की निगाहें कोर्ट के अंतिम फैसले पर टिकी हुई हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag