No Confidence Motion: पीएम मोदी का नाम सुनते क्यों भड़क उठे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- 'प्रधानमंत्री कोई परमात्मा हैं क्या?'

No Confidence Motion: मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल को जवाब दे रहे थे. खरगे ने कहा, "नेता सदन मेरे पास आए थे. उस दौरान 167 के तहत चर्चा पर सहमति बनी थी. अब वे दूसरी बात बोल रहे हैं."

Manoj Aarya
Manoj Aarya

हाइलाइट

  • राज्यसभा में बीजेपी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
  • सदन में 167 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे थे कांग्रेस अध्यक्ष
  • खरगे की मांग पर बीजेपी के सदस्यों ने राज्यसभा में हंगामा कर दिया

No Confidence Motion: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानि गुरुवार (10 अगस्त) को लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर हो सकते हैं. वहीं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) गुस्सा हो गए और बीजेपी पर जमकर बरस पड़े. इस दौरान खरगे मोदी का नाम सुनते ही भड़क गए और कहा, प्रधानमंत्री के आने से क्या होगा. वो कोई परमात्मा हैं क्या?

दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को जवाब दे रहे थे. खरगे ने कहा, "नेता सदन मेरे पास आए थे. मुझे कुछ जरूरी काम था, जिसके सिलसिले में मुझे कहीं जाना था. उस दौरान 167 के तहत चर्चा पर सहमति बनी थी. अब वे दूसरी बात बोल रहे हैं."

कोई प्रमात्मा हैं क्या प्रधानमंत्री? - खरगे

खरगे ने आगे कहा कि राज्यसभा में 167 के तहत चर्चा होने दीजिए. प्रधानमंत्री को आने दीजिए. अपना विषय रखने दीजिए. इतना कहते ही बीजेपी के सदस्यों द्वारा हंगामा किया जाने लगा जिस पर कांग्रेस नेता बिफर गए और बीजेपी सदस्यों की तरफ देखते हुए कहा, "क्या होगा प्रधानमंत्री के आने से? कोई परमात्मा हैं क्या प्रधानमंत्री? वो कोई भगवान नहीं हैं."

आज लोकसभा में बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ (Rajnath Singh) सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा था कि पीएम मोदी 10 अगस्त को संसद के बहस में शामिल होंगे. पीएम मोदी विपक्ष द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर 26 जुलाई को विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था. मंगलवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रस्ताव पर बहस शुरू की थी.

calender
10 August 2023, 01:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो