पहलगाम हमले पर मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, BJP ने कहा- ये है कांग्रेस का असली चेहरा
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक ऐसा कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है जिससे यह साबित हो सके कि यह हमला पाकिस्तान की साजिश थी. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Controversial statement of Mani Shankar Aiyar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. अय्यर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका होने का अब तक कोई ठोस सबूत नहीं है. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर देशविरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया है. 22 अप्रैल को हुए इस भीषण हमले में निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर जिम्मेदारी डालते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. लेकिन मणिशंकर अय्यर ने सरकार की इस कार्रवाई और पाकिस्तान को दोषी ठहराने की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मणिशंकर अय्यर का बयान
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा, '22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का कोई प्रमाण नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के 33 देशों के दौरे के बावजूद, किसी भी देश ने पाकिस्तान को इस हमले के लिए दोषी नहीं ठहराया है. मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'थरूर और उनकी टीम ने जिन देशों का दौरा किया, उनमें से किसी ने पाकिस्तान को हमले के लिए जिम्मेदार नहीं माना.' साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है जो लगातार पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की इस बात पर यकीन नहीं कर रहा.
भाजपा का पलटवार
मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस को शायद यह पता नहीं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निगरानी पैनल ने इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ की भूमिका को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है.' उन्होंने यह भी कहा, 'आतंकवाद का जन्म पाकिस्तान में हुआ है. लश्कर हो या जैश जिनके कैंप ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त किए गए थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस न केवल पाकिस्तान का बचाव कर रही है, बल्कि हमारे सुरक्षाबलों का भी अपमान कर रही है.'
पाकिस्तान को मिला कांग्रेस का समर्थक
भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने भी अय्यर के बयान की निंदा करते हुए कहा, 'कांग्रेस और उसके नेता पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रवक्ता बन चुके हैं. वे हर बार भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक प्रोपेगैंडा में ही अपना मकसद ढूंढते हैं.' उन्होंने इस बयान को शर्मनाक और राष्ट्रहित के खिलाफ बताया.
राजनीतिक घमासान
मणिशंकर अय्यर के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. जहां एक ओर कांग्रेस अय्यर के बयान पर चुप्पी साधे हुए है, वहीं भाजपा इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है. आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है, क्योंकि यह न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम बनता जा रहा है.


