score Card

पुलिस की पकड़ में आया करोड़पति चोर, 14 राज्यों में 1200 वारदात, जानिए पूरी हिस्ट्री

कोलकाता  के बिधाननगर पुलिस ने के ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसके चोरी के किस्से एक या दो नहीं बल्कि 14 राज्यों में देखे जा सकते हैं

घर हो या बहार चोरों और चोरी से हर कोई परेशान रहता हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बातएंगे जिसने देशभर में घूम-घूमकर चोरी को अंजाम दिया है. दरअसल, कोलकाता  के बिधाननगर पुलिस ने के ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसके चोरी के किस्से एक या दो नहीं बल्कि 14 राज्यों में देखे जा सकते हैं. हालांकि इस बार की चोरी का मामला दो साल पुराना था, जोकि साल्ट लेक में सौरव अबासन में हुई थी. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चोरों के उस्ताद नदीम कुरैशी ने बीते 25 सालों में 14 राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की. करीब 1,200 चोरियों को अंजाम देने वाला कुरैशी सेडान कार में घूमता था और कॉरपोरेट सेक्टर कर्मी की तरह दिखने के लिए फॉर्मल कपड़े पहनता था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag