मुस्लिम बहुल सीट से विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट, अब दिल्ली विधानसभा स्पीकर बनने की अटकलें तेज
बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्लिम-बहुल मुस्तफाबाद सीट से 17,578 वोटों से जीत दर्ज की. अब उन्हें दिल्ली विधानसभा का नया स्पीकर बनाए जाने की संभावना है. वहीं, उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर 'शिव विहार' या 'शिव पुरी' करने का प्रस्ताव रखा.

बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट, जिन्होंने मुस्लिम-बहुल मुस्तफाबाद सीट से जीत दर्ज की, अब उन्हें दिल्ली विधानसभा का नया स्पीकर बनाए जाने की संभावना है. मीडिया सूत्रों के अनुसार, बिष्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मुस्तफाबाद सीट से 17,578 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इस क्षेत्र में 5 फरवरी को हुए चुनावों में 69.01% मतदान दर्ज किया गया था, जो दिल्ली में सबसे अधिक था.
मुस्तफाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव
बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर 'शिव विहार' या 'शिव पुरी' करने का प्रस्ताव रखा है. बता दें कि 67 साल के मोहन सिंह बिष्ट नवगठित विधानसभा में सबसे वरिष्ठ नेता हैं. छठी बार विधायक चुने गए बिष्ट को 2020 के चुनावों में करावल नगर सीट से जीत मिली थी, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से मैदान में उतारा.
सीएम पद के दावेदार भी माने जा रहे बिष्ट?
कुछ बीजेपी नेताओं का मानना है कि मोहन सिंह बिष्ट मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार भी हो सकते हैं. जब इस पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे सात बार चुनाव लड़ने का मौका दिया, जिनमें से मैंने छह बार जीत हासिल की. मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और जिसे भी पार्टी चुनेगी, वह 'कमल' का परचम लहराएगा.
26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी
बीजेपी ने 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है. इस बार के चुनावों में पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, AAP को 22 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस एक भी सीट जीतने में असफल रही. चुनाव 5 फरवरी को हुए थे और परिणाम ने दिल्ली की राजनीति को पूरी तरह बदल दिया.


