Monu Manesar: लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में शामिल होना चाहता था मोनू मानेसर, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

इस समय पुलिस की गिरफ्त में मौजूद मोनू मानेसर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर लॉरेंस ग्रुप में शामिल होना चाहता था.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Monu Manesar: इस समय पुलिस की गिरफ्त में मौजूद मोनू मानेसर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर लॉरेंस ग्रुप में शामिल होना चाहता था. खबरों की मानें तो गिरफ्तारी के करीब 15 दिन पहले मोनू मानेसर की लॉरेंस से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत भी हुई थी. 

बताया जा रहा है कि दोनों की बात चीत सिग्नल ऐप के जरिए हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोनू लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ करीब 27 अगस्त से संपर्क था. खबरों की मानें तो 10 सितंबर के बाद से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. जिसके बाद 12 सितंबर को मोनू गरफ्तार हो गया. 

बता दें कि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मोनू मानेसर पर राजस्थान के नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है. हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद भी मोनू पर हिंसा उकसाने के आरोप लगे थे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag