score Card

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज़्यादा आतंकवादी ढेर, गिनती अब भी जारी; सरकार ने दी जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद परिसर स्थित लाइब्रेरी भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसका उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना था. इस ऑपरेशन के बाद भारत में सरकार और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. गुरुवार को संसद परिसर में एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी और विपक्ष से सहयोग की अपील की.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और यह जारी रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में अब तक 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं, हालांकि मारे गए आतंकवादियों की गिनती अभी जारी है. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें विपक्ष ने कार्रवाई की सराहना की और कहा कि वे सरकार के साथ हैं.

100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के बाद बयान दिया कि सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है, हालांकि कुछ गोपनीय जानकारी साझा नहीं की जा सकती. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम सभी सरकार के साथ हैं" और बैठक में सरकार की ओर से दिए गए बयान पर भरोसा जताया.

असदुद्दीन ओवैसी ने सराहना की

इसके बाद AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है. ओवैसी ने यह भी सुझाव दिया कि रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाया जाना चाहिए और पाकिस्तान को FATF में ग्रे-लिस्ट करने के प्रयास किए जाने चाहिए.

AAP सांसद संजय सिंह ने भी बैठक में भाग लिया

बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल थे. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुले, और संजय राउत बैठक में शामिल हुए. AAP के सांसद संजय सिंह ने भी बैठक में भाग लिया और कहा कि यह वक्त एकजुट होकर पाकिस्तान और उसके आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करने का है.

पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद

भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, और देश में इस कार्रवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. विपक्ष और सरकार दोनों ही इस कदम को उचित मानते हुए देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन दिखा रहे हैं.

calender
08 May 2025, 01:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag