score Card

CBSE Result 2025 Date: खत्म होने वाला है इंतजार! जानें कब जारी होगा CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

CBSE Result 2025 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है. बोर्ड से जुड़े 42 लाख से अधिक छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो इस सप्ताह के अंत तक जारी हो सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CBSE Result 2025 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 42 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे.

सीबीएसई की परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को खत्म हुई थीं. छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे. नीचे दी गई जानकारी में रिजल्ट चेक करने से लेकर रीवैल्यूएशन तक की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.

कहां देखें CBSE के रिजल्ट?

छात्र नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  • cbse.gov.in

  • results.cbse.nic.in

  • digilocker.gov.in

  • umang.gov.in

ऐसे करें CBSE 2025 रिजल्ट चेक

  1. सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.

  2. CBSE 10th Result 2025 या CBSE 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें.

  4. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.

  5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.

एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

SMS के जरिए रिजल्ट:
छात्र अपने मोबाइल से cbse10 (10वीं के लिए) या cbse12 (12वीं के लिए) टाइप करके 7738299899 पर भेज सकते हैं. रिजल्ट SMS के रूप में मोबाइल पर आ जाएगा.

DigiLocker से रिजल्ट ऐसे देखें:
digilocker.gov.in पर जाएं और अपने क्लास का चयन करें. फिर रोल नंबर, स्कूल कोड और स्कूल द्वारा दिए गए 6 अंकों के PIN को दर्ज करें. OTP वेरीफिकेशन के बाद Documents सेक्शन में रिजल्ट दिखाई देगा.

क्या हैं पासिंग मार्क्स?

  • कक्षा 10: छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे.

  • कक्षा 12: छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% अंक लाना अनिवार्य है.

बोर्ड कुछ सीमांत मामलों में ग्रेस मार्क्स भी प्रदान कर सकता है.

सीबीएसई रिजल्ट के बाद रीवैल्यूएशन कैसे कराएं?

  1. सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर CBSE Reverification लिंक पर क्लिक करें.

  3. रोल नंबर, नाम, विषय का नाम और सब्जेक्ट कोड भरें.

  4. तय शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

calender
08 May 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag