score Card

हत्या या आत्महत्या? दिल्ली से फ्रेंड के साथ आई लखनऊ, उज्बेक महिला का होटल में मिला शव, युवक लापता

लखनऊ के एक होलट में उज्बेक महिला का शव मिला है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, वह 2 मार्च को दिल्ली के एक मित्र के साथ लखनऊ आई थी, लेकिन फ्रेंड 5 मार्च को लापता हो गया और महिला को होटल में अकेला छोड़ दिया. 9 मार्च को महिला महिला का शव कमरे के अंदर मिला. पुलिस अब पता लगा रही है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या?

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में मंगलवार को एक होटल के कमरे में 43 वर्षीय उज्बेक महिला मृत पाई गई. पुलिस के अनुसार, उज्बेकिस्तान की नागरिक एगंबरडीवा ज़ेबो 2 मार्च को दिल्ली से सतनाम नामक युवक के साथ लखनऊ आई थी और एक होटल में ठहरी थी. 

महिला संदिग्ध हालत में पड़ी थी

5 मार्च को सतनाम अचानक लापता हो गया और महिला को होटल में अकेला छोड़ गया. अगले कुछ दिनों तक वह अकेली ही रही. 9 मार्च को होटल के कर्मचारियों ने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बार-बार कॉल करने के बावजूद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे चिंता बढ़ गई और उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी.

लखनऊ पुलिस के एक बयान के अनुसार, होटल ने तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके बताया कि विजयंत खंड स्थित होटल अतिथि इन के कमरा 109 में एक महिला बेहोश पड़ी है. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और महिला को बेहोशी की हालत में पाया. उसे तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कानूनी कार्यवाही जारी 

शुरूआती जांच से पता चला है कि ज़ेबो 2 मार्च को दिल्ली के 26 वर्षीय सतनाम सिंह के साथ लखनऊ आई और एक होटल में रुकी थी. उन्होंने बताया कि सिंह 5 मार्च को होटल से निकल गया और ज़ेबो को कमरे में अकेला छोड़ गया. मंगलवार को जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो होटल के कर्मचारी कमरे में घुसे और उसे बिस्तर पर बेहोश पाया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कानूनी कार्यवाही चल रही है.

calender
12 March 2025, 11:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag