नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, 80 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, राजभवन के एक अधिकारी ने उनके निधन की पुष्टि की. वे एक अनुभवी राजनेता थे और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

Nagaland Governor Passed Away : नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन का शुक्रवार रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहिमा राजभवन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि वे कुछ दिनों से ICU में भर्ती थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. गणेशन को 8 अगस्त को उनके घर में अचानक गिरने के बाद सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए ICU में निगरानी में रखा था.
जनसेवा में समर्पित जीवन
Deeply shocked and saddened by the passing of Hon’ble Governor of Nagaland, Shri La. Ganesan Ji. Throughout his journey in public life, he carried himself with dignity, humility, and an unshakeable commitment to the welfare of the people.
During his tenure in Nagaland, he worked… pic.twitter.com/aAF8Lj0bBJ— Yanthungo Patton (@YanthungoPatton) August 15, 2025
राजनीतिक जगत में शोक
उनके निधन पर नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यंथुंगो पैटन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
"माननीय राज्यपाल श्री ला. गणेशन जी के निधन से गहरा दुःख हुआ है. उन्होंने हमेशा गरिमा, विनम्रता और जनकल्याण के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन व्यतीत किया." उनकी मृत्यु ने राजनीतिक जगत और जनता को गहरे शोक में डाल दिया है. वे अपने पीछे एक सशक्त और प्रेरणादायक विरासत छोड़ गए हैं.
पीएम मोदी ने जताया शोक
इसके साथ ही राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर PM मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के निधन से दुःख हुआ. उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था. मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.
Pained by the passing of Nagaland Governor Thiru La. Ganesan Ji. He will be remembered as a devout nationalist, who dedicated his life to service and nation-building. He worked hard to expand the BJP across Tamil Nadu. He was deeply passionate about Tamil culture too. My thoughts… pic.twitter.com/E1VXtsKul3
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025
पहले मणिपुर और बंगाल में भी राज्यपाल
आपको बता दें कि ला.गणेशन का पूरा नाम ला गेणेश अय्यर हैं. उनका जन्म 16 फरवरी 1945 में हुआ था. गणेश ने 20 फरवरी 2023 को नागालैंड के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था. नागालैंड से पहले वो 27 अगस्त 2021 से 19 फरवरी 2023 तक मणिपुर के 17वें राज्यपाल और 28 जुलाई 2022 से 17 नवंबर 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
MP से राज्यसभा सांसद भी रहे
ला गणेशन भाजपा के एक वरिष्ठ नेता थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी उनका गिनती अनुभवी नेताओं के रूप में होती थी. वो मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. बचपन में पिता की मृत्यु के बाद गणेशन के भाई के यहां रहते हुए पढ़ाई की. इसी दौरान वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए. वो अविवाहित थे, पूर्णकालिक संघ कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने सार्वजनिक जीवन जिया.
बीते दिनों अपने घर में गिरने से सिर पर आई थी चोट
बताया गया कि चेन्नई के टी नगर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को गिरने से ला. गणेशन के सिर में चोट लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एल गणेशन घर पर अचानक गिर पड़े थे और उन्हें बेहोशी की हालत में इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आंतरिक चोट की संभावना जताई. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.


