score Card

जम्मू-कश्मीर के NEET छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, एक महीने में दूसरा मामला

कोटा में NEET की तैयारी कर रही जम्मू-कश्मीर की एक 18 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जो इस वर्ष की 15वीं घटना है. छात्रा ने आत्महत्या से पहले रिश्तेदार को फोन कर इशारा दिया था. एक अन्य छात्रा ने परीक्षा से एक दिन पहले जान दे दी. दोनों मामलों में मानसिक दबाव और सुरक्षा उपायों की कमी उजागर हुई है. कोचिंग हब कोटा में बढ़ती आत्महत्याएं चिंता का विषय बन चुकी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी कोटा में आत्महत्या के मामले नहीं थम रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की मूल निवासी एक NEET अभ्यर्थी ने राजस्थान के कोटा में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 18 वर्षीय छात्रा ने प्रताप चौराहा स्थित अपने पेइंग गेस्ट रूम के सीलिंग फैन से लटककर सुसाइड कर लिया. यह इस साल की 15वीं और इस महीने की दूसरी ऐसी घटना है.

महावीर नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर रमेश कविया के अनुसार, रविवार शाम को आत्महत्या करने से पहले लड़की जीशान ने अपने एक रिश्तेदार से फोन पर बात की थी. कॉल खत्म होने से पहले उसने कहा था कि वह आत्महत्या कर सकती है. पुलिस के अनुसार, जीशान के फोन करने के बाद उसके रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर रहने वाली एक अन्य छात्रा से संपर्क किया और उससे लड़की का हालचाल जानने को कहा.

जीशान एक माह पहले कोटा लौटी थी

ममता तुरंत जीशान के कमरे में गई. कमरा अंदर से बंद मिला और उसने जीशान को आवाज लगाई. अधिकारी ने बताया कि इतने में वहां भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पास के बढ़ई से ग्राइंडर लिया और उसकी मदद से दरवाजा तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो जीशान छत के पंखे से लटकी हुई थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि जीशान करीब एक महीने पहले कोटा लौटी थी. इससे पहले वह मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए शहर में ही रहती थी. हालांकि, इस बार वह खुद ही तैयारी कर रही थी और उसने किसी संस्थान में दाखिला नहीं लिया था. अधिकारियों ने यह भी पाया कि कमरे में 'एंटी-हैंगिंग डिवाइस' का अभाव था - पंखे की रॉड पर लगा एक स्प्रिंग-लोडेड सुरक्षा तंत्र जो अतिरिक्त वजन के कारण अलग हो जाता है.

एक और NEET छात्र ने की आत्महत्या 

एक अलग घटना में, मध्य प्रदेश की एक अन्य NEET अभ्यर्थी ने 3 मई को अपनी प्रवेश परीक्षा से ठीक एक दिन पहले कुन्हाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. मृतका पिछले कई वर्षों से अपने माता-पिता के साथ कोटा में रह रही थी और एक कोचिंग संस्थान में NEET-UG एग्जाम की तैयारी कर रही थी. घटना के समय उसके परिवार के सदस्य कथित तौर पर घर पर थे और रात करीब 9 बजे उन्हें उसका शव मिला. अधिकारियों के अनुसार, उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
 

calender
26 May 2025, 02:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag