score Card

'भीड़ ने होटल जलाया, मेरे पीछे डंडे लेकर दौड़े'... नेपाल में फंसी भारतीय महिला की दर्दभरी गुहार, देखें Video

नेपाल के पोखरा में भारतीय पर्यटक ने मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उनके होटल में आग लगा दी गई और भीड़ बड़े लकड़ी के डंडे लेकर उनके पीछे दौड़ रही थी. वह वहां वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए आई थीं और अब वह और उनके साथ मौजूद लोग फंसे हुए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nepal Protest: नेपाल के पोखरा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय महिला उपासना गिल मदद की गुहार लगा रही हैं. उपासना ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी और बाद में बड़े लकड़ी के डंडे लेकर भीड़ उनके पीछे दौड़ रही थी. उन्होंने बताया कि वह नेपाल में एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने आई थीं.

वीडियो में उपासना गिल ने भारतीय नागरिकों और सरकार से मदद की अपील करते हुए कहा, "मेरा नाम उपासना गिल है और मैं यह वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं. मैं भारतीय दूतावास से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारी मदद करें. मैं पोखरा, नेपाल में फंसी हुई हूं. मैं यहां वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने आई थी, और वर्तमान में जिस होटल में मैं रह रही थी, उसे पूरी तरह जला दिया गया है. मेरा सारा सामान, मेरी सारी चीजें कमरे में थीं और पूरा होटल आग की भेंट चढ़ गया. मैं स्पा में थी और लोग मेरे पीछे बड़े बड़े लकड़ी के डंडे लेकर दौड़ रहे थे और मैं मुश्किल से अपनी जान बचा पाई."

उपासना गिल ने सुनाई आपबीती

उपासना ने बताया कि प्रदर्शनकारी केवल सरकारी इमारतों तक सीमित नहीं थे, बल्कि आम लोगों और पर्यटकों को भी निशाना बना रहे थे. उन्होंने कहा, "यहां की स्थिति बहुत खराब है. सड़कों पर आग लगाई जा रही है. पर्यटकों को भी नहीं बख्शा जा रहा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई पर्यटक है या काम के लिए आया है. लोग हर जगह आग लगा रहे हैं, और स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. हमें नहीं पता कि हम किसी अन्य होटल में कितने दिन रह पाएंगे. मैं केवल भारतीय दूतावास से यही अनुरोध करती हूँ कि कृपया हमारी मदद करें. मेरे साथ यहां कई लोग हैं और हम सभी फंसे हुए हैं."

नेपाल में छात्रों का विरोध और राजनीतिक संकट

नेपाल में Gen Z छात्रों का विरोध सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ था, जो जल्द ही व्यापक जन आक्रोश में बदल गया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार और राजनीतिक नेताओं पर बढ़ती असंतोष की वजह से प्रदर्शन तेज हो गया. विरोध के दौरान कई सरकारी इमारतों और नेताओं के घरों में आग लगा दी गई, जबकि हिंसा में 19 लोगों की मौत हुई. ओली ने विरोध के दबाव में इस्तीफा दे दिया और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को सोमवार देर रात हटा लिया गया.

भारतीय दूतावास की चेतावनी और मदद

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों को नेपाल यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है. दूतावास ने जरूरी संपर्क नंबर भी जारी किए हैं-

  • 977 - 980 860 2881

  • 977 - 981 032 6134

विदेश मंत्रालय ने भी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने निवास स्थान में रहें, सड़कों पर न निकलें और सभी सतर्कता बरतें.

भारत-नेपाल सीमा पर वापसी

नेपाल में बढ़ते अशांति के कारण भारत-नेपाल सीमा, सोनौली(उत्तर प्रदेश) पर कई भारतीय पर्यटक अपनी यात्रा रोककर वापस लौटे. भोपाल से पाशुपतिनाथ मंदिर जाने वाली 60 सदस्यों की वरिष्ठ नागरिकों की एक टीम को एयरपोर्ट पर उड़ान रद्द होने के कारण वापसी करनी पड़ी.

पर्यटक अशोक ने बताया, "हम काठमांडू, पाशुपतिनाथ मंदिर जा रहे थे. लेकिन फ्लाइट रद्द हो गई. हमें एक रात लॉज में रहना पड़ा और अब हम वापस लौट रहे हैं."

calender
10 September 2025, 12:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag