लूज FASTag पर NHAI की सख्त कार्रवाई, तुरंत होगा ब्लैकलिस्ट
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने लूज फास्टैग पर सख्त रुख अपनाया है. अब यदि फास्टैग वाहन के शीशे पर सही से चिपका न हो और हाथ से स्कैन कराया जाए, तो उसे "लूज फास्टैग" माना जाएगा और तुरंत ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इससे टोल पर अनुशासन बनेगा.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 11 जुलाई 2025 से नया नियम लागू किया है जिसके तहत यदि कोई वाहन चालक FASTag को अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन (फ्रंट शीशे) पर ठीक से नहीं लगाता और टोल पर हाथ में पकड़कर स्कैन कराता है, तो उसका फास्टैग तुरंत ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इस प्रकार के टैग को ‘लूज फास्टैग’ की श्रेणी में रखा जाएगा.
क्यों जरूरी हुआ यह नियम?
NHAI के अनुसार, कुछ वाहन चालक जानबूझकर फास्टैग को गाड़ी पर न लगाकर हाथ से स्कैन कराते हैं. इसका उद्देश्य टोल प्रणाली को धोखा देना होता है, जैसे कि छोटे वाहन के टैग को बड़े ट्रक पर लगाकर कम शुल्क देना, टैग अदला-बदली कर फर्जी लेन-देन करना, या फास्टैग चार्ज किए बिना टोल क्रॉस करने की कोशिश करना. इससे न केवल टोल प्लाज़ा पर लंबी लाइनें लगती हैं, बल्कि ऑटोमेटिक टोलिंग सिस्टम की स्पीड और विश्वसनीयता भी प्रभावित होती है.
क्या कदम उठाए जाएंगे?
टोल एजेंसियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे किसी भी वाहन की रिपोर्ट तुरंत भेजी जाए जो लूज फास्टैग का उपयोग कर रहा हो. रिपोर्ट मिलने पर उस टैग को तुरंत ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट किया जाएगा.
वाहन मालिकों पर क्या असर होगा?
- FASTag ब्लैकलिस्ट होते ही वह काम करना बंद कर देगा.
- वाहन चालक को नकद भुगतान करना पड़ेगा.
- नया फास्टैग बनवाने में समय और अतिरिक्त खर्च होगा.
- अगर बार-बार नियम तोड़े गए तो कानूनी कार्रवाई भी संभव है.
तकनीकी चुनौती: कैसे पहचानें लूज FASTag?
अभी अधिकतर टोल प्लाज़ा पर स्कैनर टैग से जुड़ा डेटा तो पढ़ लेते हैं, लेकिन यह नहीं पहचान सकते कि टैग गाड़ी पर चिपका है या नहीं. इस कमी को दूर करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) तकनीक की जरूरत है, जो अब भी कई स्थानों पर पूरी तरह से लागू नहीं हुई है.
NHAI की सलाह
- FASTag को गाड़ी के सामने वाले शीशे पर ठीक से और स्थायी रूप से लगाएं.
- हाथ में पकड़कर स्कैन कराने से बचें.
- टैग की श्रेणी में कोई छेड़छाड़ न करें.
- सही प्रक्रिया अपनाकर समय और धन दोनों की बचत करें.


