score Card

अधिकारी कर सकते हैं KIIT यूनिवर्सिटी का दौरा, ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत के बाद मचा हुआ है हंगामा

ओडिशा की केआईटीटी यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली में स्थित नेपाल दूतावास के अधिकारी यूनिवर्सिटी का दौरा कर सकते हैं और नेपाली छात्रों से भी मुलाकात कर सकते हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने छात्रों के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक निजी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में एक नेपाली छात्रा हॉस्टल में मृत पाए जाने की घटना के बाद नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास के दो अधिकारी यूनिवर्सिटी का दौरा कर सकते हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिकारी उन नेपाली छात्रों से भी मुलाकात कर सकते हैं जिन्हें उनके छात्रावास से कथित तौर पर बाहर निकाल दिया गया था. संस्थान के रजिस्ट्रार ने बताया कि मृतक छात्रा की पहचान प्रकृति लम्साल के रूप में हुई है.

हॉस्टल से बाहर निकाले गए नेपाली छात्र!

वह ‘कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (KIIT) में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी. कैम्पस में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद केआईआईटी प्रशासन ने कई नेपाली छात्रों को हॉस्टल से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं बिना किसी टिकट के उन्हे कटक रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने छात्रों को कुछ राहत देने की पेशकश की.

पीएम केपी ओली ने का आया बयान

ओली ने सोमवार को नेपाली में 'फेसबुक' पर लिखा, "मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली है कि ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक नेपाली छात्रा की मौत हो गई है और नेपाली छात्रों को जबरन बाहर निकाला गया है. सरकार इस मामले को राजनयिक माध्यमों से देख रही है और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है."

मृतका के पिता ने यूनिवर्सिटी पर लगाए आरोप

इस बीच नेपाली छात्रा के पिता ने मंगलवार को आरोप लगाया कि इस निजी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ने नेपाल से आए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया. यह बयान तब आया जब कैंपस में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद केआईआईटी प्रशासन ने कुछ नेपाली छात्रों को कथित तौर पर उनके हॉस्टल से बाहर निकाल दिया. मृतका के पिता सुनील लाम्साल मंगलवार की सुबह भुवनेश्वर पहुंचे.

ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए

मृतका के पिता ने कहा, "मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. यहां कई अन्य बच्चे भी पढ़ रहे हैं. मीडिया से पता चला है कि कुछ छात्रों को छात्रावास से बाहर निकाल दिया गया. यह सही नहीं है. ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. ये लोग नेपाल जाकर छात्रों को यहां पढ़ने के लिए बुलाते है. संस्थान उनके साथ दुर्व्यवहार करता है."

लाम्साल ने ओडिशा सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी की मौत के मामले में न्याय मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए यहां भेजा था. हमें उम्मीद है कि सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी. हमें सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा है. बता दें कि प्रकृति लाम्साल का शव रविवार की शाम को उसके हॉस्टल के कमरे से मिला था.

calender
18 February 2025, 01:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag