score Card

दिल्ली एयरपोर्ट और Indigo पर भड़के उमर अब्दुल्ला, फ्लाइट डाइवर्ट होने पर फूटा गुस्सा

शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब व्यवस्था को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. खराब मौसम के कारण उनकी फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिससे वह गुस्से में आ गए और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर असुविधाओं को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उनकी फ्लाइट जो जम्मू से दिल्ली के लिए थी, खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट कर दी गई. इस घटनाक्रम पर गुस्साए अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट एक 'ब्लडी शिट शो' है (माफ कीजिए मेरी भाषा के लिए, पर मैं शालीनता के मूड में नहीं हूं)." उन्होंने आगे कहा, "जम्मू से उड़ान भरने के बाद हम तीन घंटे हवा में रहे और फिर जयपुर लैंड कर गए. अब यहां विमान की सीढ़ियों पर 1 बजे रात को ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से कब रवाना होंगे." इस घटना के अलावा, शनिवार को कश्मीर घाटी में मौसम की स्थिति के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से छह उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag