score Card

'लोग पूछ रहे हैं', 'मणिपुर हिंसा का जिक्र कर PM मोदी पर बरसे खरगे

Manipur News: मणिपुर के हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को राज्य में शांति बहाल को लेकर तंज कसा है. खरगे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पिछले 16 महीने से पीएम मोदी राज्य में 1 सेकंड भी नहीं रुके हैं. साथ में एन. बीरेन सिंह को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी 'अक्षमता को बेशर्मी' को उजागर करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Manipur News: पिछले साल मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. अभी कुछ दिन पहले ही मणिपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला किया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मणिपुर के हालात को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और पीएम मोदी को घेरा है. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मणिपुर के लोग पूछ रहे हैं कि मोदी जी राज्य में हिंसा क्यों नहीं खत्म करना चाहते हैं?'

खरगे ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा,  'पिछले 16 महीने से मोदी ने मणिपुर में 1 सेकंड भी नहीं बिताया है. राज्य में हिंसा बिना किसी रोक-टोक के जारी है. मणिपुर की जनता मोदी-शाह की मिलीभगत का परिणाम भुगत रहे हैं. मणिपुर की सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों, राज्य सुरक्षा सलाहकार और भारतीय सेना के द्वारा की जा रही है. ऐसा लगता है कि मोदी-शाह मणिपुर के सुरक्षा के जिम्मेदारी छोड़कर केवल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. 

'अक्षमता और बेशर्मी का उजागर'

खरगे ने मणिपुर में हो रहे हमलों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह पर तीखा हमला किया. खरगे ने कहा कि बीजेपी के सीएम ने अपनी रैंक की अक्षमता को बेशर्मी से उजागर करने का रिकॉर्ड बनाया है. खरगे ने राज्य ने 'यूनिफाइड कमांड' की मांग की है जिससे किसी एक क्षेत्र में हिंसा होने पर एक एजेंसी ही उसको नियंत्रित करे. साथ ही कई सवालों के साथ मांग की कि मुख्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.

जांच में हो तेजी

जातीय मुद्दे से शुरू हुई मणिपुर की हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मणिपुर जांच आयोग का गठन किया गया है. जांच आयोग में सीबीआई, एनआईए और अन्य एजेंसियों के द्वारा जांच की जा रही है. जातीय हिंसा की जांच कर रही एजेंसियों को लेकर खरगे ने कहा कि इन एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए और मणिपुर जांच आयोग को अपनी जांच में तेजी लानी चाहिए.

calender
09 September 2024, 06:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag