score Card

Operation Sindoor पर आज होगा 10 बजे पूरा खुलासा – अब भारतीय सेना खुद बताएगी पूरी कहानी

भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर करारा हमला किया था — अब इस मिशन की असली कहानी खुद सेना बताएगी. सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग में खुलेंगे राज, कौन थे निशाने पर, कैसे चली मिसाइलें और आगे क्या प्लान है? जवाब जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भारत ने तय किया कि अब जवाब भी वैसा ही दिया जाएगा — मुंहतोड़ और सीधे दुश्मन के घर में घुसकर.

इसी के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक के कब्जे वाले कश्मीर) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जबरदस्त मिसाइल स्ट्राइक की, जिसे नाम दिया गया — ऑपरेशन सिंदूर.

आज सुबह 10 बजे सेना खोलेगी ऑपरेशन सिंदूर की परतें

इस कार्रवाई से जुड़ी जानकारी अब तक गोपनीय रखी गई थी, लेकिन अब भारतीय सेना ने खुद ऐलान किया है कि बुधवार सुबह 10 बजे एक आधिकारिक मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
यह ब्रीफिंग नई दिल्ली स्थित PIB मीडिया सेंटर में होगी, जहां सेना के अधिकारी ऑपरेशन से जुड़ी अहम बातें साझा करेंगे.

9 बड़े ठिकानों पर सीधा हमला – तीनों सेनाओं ने मिलकर किया एक्शन

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने हिस्सा लिया. टारगेट किए गए सभी 9 स्थान वही थे, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की साजिशें रची जाती थीं. इनमें से कुछ ठिकाने पाकिस्तान के अंदर और कुछ पीओके में थे. खास बात ये रही कि इस पूरे ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को टच नहीं किया गया. मतलब साफ है — टारगेट सिर्फ और सिर्फ आतंकवादी थे, कोई और नहीं.

संतुलित लेकिन सटीक हमला – भारत का नया अंदाज़

सेना और सरकार दोनों की तरफ से यह बात दोहराई गई कि ऑपरेशन पूरी तरह फोकस्ड, संयमित और गैर-उकसावे वाला था. भारत ने यह दिखाया कि वह अब सिर्फ निंदा नहीं करेगा, बल्कि ठोस जवाब देगा — वो भी दुनिया को दिखाकर. सरकार ने ये भी कहा कि पहलगाम जैसे बर्बर हमले करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, और ऑपरेशन सिंदूर इसी वादे की शुरुआत है.

क्या बोलेगा आज सेना? सबकी नजरें 10 बजे की ब्रीफिंग पर

अब पूरे देश की नजरें आज सुबह 10 बजे होने वाली मीडिया ब्रीफिंग पर टिकी हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर कैसे अंजाम दिया गया, कौन-कौन ठिकाने तबाह हुए और आगे की रणनीति क्या होगी. इस ब्रीफिंग में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है — जो न सिर्फ देश के लिए गर्व की बात होगी बल्कि दुनिया को भी यह दिखाएंगे कि भारत अब आतंक के खिलाफ पहले से ज्यादा सख्त हो चुका है.

calender
07 May 2025, 07:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag