Opposition Meeting: शिमला में नहीं बेंगलुरू में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक, पीएम मोदी को लेकर शरद पवार ने दिया ये बयान

Opposition Meeting: एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक से पीएम मोदी बेचैन हो गए है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Opposition Parties Meeting: शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक अब कर्नाटक में होगी। 29 जून (गुरूवार) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं। 

लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने रणनीति बना रहे हैं। इस बीच शरद पवार ने कहा कि विपक्ष दलों की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी। उन्होंने कहा कि मेरी लड़की सुप्रिया अपने काम के दम पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीती है। शरद पावर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां पर बीजेपी की सरकार वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं। महाराष्ट्र में जाति और  धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं।

विपक्षी दलों की बैठक पर क्या बोले थे पीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो बीजेपी के घोर विरोधी दल हैं। पिछले दो चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेचैनी ये दिखाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को वापस सत्ता में लाने का मन बना लिया है। इस वजह से विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।

विपक्षी दलों की बैठक पर क्या बोले थे पीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो बीजेपी के घोर विरोधी दल हैं। पिछले दो चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेचैनी ये दिखाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को वापस सत्ता में लाने का मन बना लिया है। इस वजह से विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।

calender
29 June 2023, 05:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो