score Card

Video: अमित शाह के बिल पर विपक्ष ने काटा बवाल, केंद्रीय गृह मंत्री पर फेंकी विधेयक की फटी कॉपियां

लोकसभा में बुधवार को विपक्षी सांसदों ने जबरदस्त हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने संविधान संशोधन विधेयक 2025 की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह की ओर फेंक दीं. इन बिलों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री यदि गंभीर आपराधिक मामले में 30 दिन से अधिक जेल में रहते हैं तो उन्हें पद से हटाए जा सकने का प्रावधान है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Opposition on Amit Shah Bill: लोकसभा में बुधवार को  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान (संशोधन) विधेयक, 2025 सदन में पेश करने के बाद भारी हंगामा देखने को मिला. इस विधेयक में प्रावधान है कि यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या किसी भी केंद्रीय मंत्री के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे 30 दिन से अधिक समय तक जेल में रहते हैं, तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है.

विपक्षी सांसदों ने इस बिल का जोरदार विरोध करते हुए सदन में नारेबाजी की. हंगामे के दौरान कई सांसदों ने संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 और अन्य विधेयकों की प्रतियां फाड़ दीं और उन्हें गृह मंत्री अमित शाह की ओर उछाल दिया. इस घटनाक्रम के बाद लोकसभा को पहले दोपहर 3 बजे तक और फिर शाम 5 बजे तक स्थगित करना पड़ा.

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर किया विरोध

अमित शाह ने जैसे ही विधान (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया, विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया. भारी शोर-शराबे के बीच नारेबाजी होती रही. विपक्षी दलों ने बिल को अलोकतांत्रिक करार दिया. कई सांसदों ने प्रतियां फाड़कर सीधे गृह मंत्री की ओर फेंकीं.

किन विधेयकों पर हुआ विरोध?

विपक्षी सदस्यों ने सिर्फ संविधान संशोधन विधेयक ही नहीं, बल्कि संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश शासन (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025, की प्रतियां भी फाड़कर लोकसभा में फेंकीं.

अमित शाह और मंत्रिमंडल की बैठक

विपक्षी सांसदों के इस बर्ताव के बाद अमित शाह ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की. गृह मंत्री ने विपक्ष के इस अनुशासनहीन आचरण पर कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की.

5 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के बीच अमित शाह ने सदन को जानकारी दी कि प्रस्तावित संविधान (संशोधन) विधेयक, 2025 को आगे की जांच और सुझावों के लिए स्थायी समिति (Standing Committee) को भेजा जाएगा. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा और स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को शाम 5 बजे तक स्थगित कर दिया.

संसद का माहौल गरमाया

लोकसभा में आज का सत्र पूरी तरह से हंगामेदार रहा. विपक्ष जहां सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगा रहा है. वहीं सरकार का कहना है कि यह विधेयक भ्रष्टाचार और आपराधिक राजनीति के खिलाफ एक सख्त कदम है.

calender
20 August 2025, 04:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag