एक और आतंकी का उड़ाया गया घर, पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन जारी
Terrorists House Demolished: शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकी अदनान शफी के घर को सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों से उड़ा दिया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

Terrorists House Demolished: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है. पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने जिला प्रशासन के सहयोग से कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है. इस सख्त कार्रवाई का मकसद घाटी में आतंकवाद की जड़ों को पूरी तरह से खत्म करना है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. इसके बाद से घाटी में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ताजा कार्रवाई के तहत, शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकी अदनान शफी के घर को सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों से उड़ा दिया. इससे कुछ घंटे पहले, कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी फारूक अहमद के घर को भी बम धमाके से ध्वस्त कर दिया गया था. फारूक के अलावा कई अन्य आतंकियों की संपत्तियों को भी निशाना बनाया गया.
आतंकियों की संपत्तियां भी तबाह
सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के ठोकरपोरा में आदिल अहमद ठोकर, पुलवामा के मुर्रान में अहसान उल हक शेख, त्राल में आसिफ अहमद शेख, शोपियां के छोटीपोरा में शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम के माटलहामा में जहीद अहमद गनी के घरों को भी ध्वस्त किया. ये सभी आतंकी किसी न किसी रूप में सक्रिय रहे हैं या आतंकियों की मदद करते रहे हैं.
शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने उन दो आतंकियों के घरों को निशाना बनाया जिन्हें पहलगाम हमले में शामिल माना जा रहा है. लश्कर-ए-तैयबा आतंकी आदिल हुसैन ठोकर के बिजबेहड़ा स्थित घर को आईईडी से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से जमींदोज किया गया.
पाकिस्तान में ली थी आदिल ठोकर ने ट्रेनिंग
अधिकारियों के अनुसार, आदिल ठोकर ने 2018 में पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में घुसपैठ की थी, जहां उसने आतंकी शिविरों में ट्रेनिंग ली. पिछले वर्ष वह जम्मू-कश्मीर में वापस घुस आया और इस घातक हमले में शामिल रहा.
आतंकियों पर इनाम घोषित
अनंतनाग पुलिस ने ठोकर और दो पाकिस्तानी आतंकियों, अली भाई और हाशिम मूसा, की गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी पर ₹20 लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं, ताकि लोगों से सुराग मिल सके और सुरक्षा एजेंसियों का अभियान तेज हो सके.


