score Card

बारिश के कारण रद्द हुआ KKR और पंजाब किंग्स का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया, जिससे दोनों टीमों को साझा रूप से एक-एक अंक मिला.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया यह मैच तब रद्द कर दिया गया जब केवल एक ओवर का खेल ही हो सका. नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.

पंजाब की दमदार शुरुआत

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 83 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 25 रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी. निर्धारित 20 ओवरों में पंजाब ने चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

कोलकाता की पारी शुरू होते समय मौसम साफ था और मैदान पर सुनील नारायण व रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाजी के लिए उतरे. पहले ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही दूसरा ओवर शुरू होने वाला था, तेज बारिश और आंधी ने खेल को रोक दिया. मैदानकर्मी कवर्स से मैदान को ढकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेज हवाओं के कारण कई कवर्स उड़ गए और कुछ फट भी गए.

अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित किया

घंटों इंतजार के बाद भी बारिश नहीं थमी और अंततः अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. इस नतीजे के बाद पंजाब किंग्स के 11 अंक हो गए हैं और वे अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं. दूसरी ओर, केकेआर के अब 7 अंक हैं और वे सातवें स्थान पर हैं. कोलकाता को प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए अब अपने बचे हुए पांचों मैच जीतने होंगे.

Topics

calender
26 April 2025, 11:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag