पाकिस्तानी अधिकारी का दावा: IAF और PAF के बीच हुई विमानन इतिहास की 'सबसे लंबी हवाई लड़ाई', एक घंटे से ज्यादा चली!
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारतीय और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक 125 से ज्यादा लड़ाकू विमानों की भीषण हवाई लड़ाई हुई, जिसमें पाकिस्तान ने पांच भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया. लेकिन भारत ने इसे नकारते हुए झूठा बताया. क्या ये सच है या फिर पाकिस्तान का दुष्प्रचार? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें.

Pakistan: हाल ही में पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना (IAF) और पाकिस्तान वायुसेना (PAF) के 125 से अधिक लड़ाकू विमानों के बीच 'सबसे लंबी हवाई लड़ाई' एक घंटे से अधिक समय तक चली. यह दावा ऑपरेशन सिंधुर के दौरान हुआ था जिसमें दोनों देशों के विमानों के बीच जमकर युद्ध हुआ. हालांकि भारत ने इस दावे को नकारते हुए इसे गलत बताया है और पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान को खारिज किया है.
क्या था पाकिस्तान का दावा?
पाकिस्तानी अधिकारी ने दावा किया कि भारतीय और पाकिस्तानी विमानों के बीच इस हवाई लड़ाई में पाकिस्तान ने पांच भारतीय विमानों को मार गिराया था. उन्होंने इसे 'विमानन इतिहास की सबसे लंबी और सबसे बड़ी लड़ाई' बताया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, कभी-कभी 160 किलोमीटर (100 मील) की दूरी से भी. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा का उल्लंघन किसी भी पक्ष ने नहीं किया.
पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने 2:45 बजे भारतीय विमानों को मार गिराया और फिर एक घंटे बाद राफेल विमान को भी गिरा दिया. इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने सुबह 5 बजे चार और पांचवां भारतीय विमान गिरा दिया था.
भारत ने किया खंडन
हालांकि, भारत ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और पाकिस्तान के द्वारा किए गए झूठे दावों को फुटेज के जरिए नकारा. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर झूठी जानकारी फैलाई और कोई वास्तविक घटना नहीं हुई थी. भारत ने पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज करते हुए कहा कि यह एक बेबुनियाद दावा है.
शहबाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी बिना किसी प्रमाण के दावा किया कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने पांच भारतीय विमानों को नष्ट कर दिया था. उन्होंने कहा कि भारतीय विमानों को नष्ट करने में पाकिस्तान की वायुसेना और उसके प्रमुख की 'त्वरित प्रतिक्रिया' को सराहा. इसके अलावा शहबाज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत की योजनाओं के बारे में पहले से खुफिया जानकारी मिल गई थी.
केंद्रीय संवाद और संपर्क
इसके अलावा, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि ऑपरेशन सिंधुर के बाद पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है. हालांकि, उन्होंने इस पर और अधिक जानकारी देने से मना कर दिया. यह पूरी घटना दोनों देशों के बीच बढ़ती तंगी और तनाव को और बढ़ाने का काम कर रही है. जबकि पाकिस्तान के द्वारा किए गए दावे बिना सबूत के हैं, फिर भी यह दोनों देशों के रिश्तों में और खटास ला सकते हैं.
नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान
पाकिस्तानी अधिकारी ने दावा किया कि नागरिकों को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या कम हुई. हालांकि शहबाज शरीफ ने बाद में अफसोस जाहिर किया कि हमलों में 31 से अधिक नागरिकों की जान चली गई, जिनकी मौत पर पाकिस्तान ने गहरी चिंता व्यक्त की.


