score Card

भारत की सख्ती से बौखलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गोलीबारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान बौखला गया है. अब वह नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी संघर्ष विराम तोड़ रहा है. मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान ने लगातार छठे दिन फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सीमा पर तनाव बढ़ गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने आरोपों का खंडन किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर लगातार सीजफायर उल्लंघन किए हैं. मंगलवार और बुधवार की रात जम्मू के परागवाल सेक्टर में पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसके बाद, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और स्थिति पर कड़ी नजर रखी. बीएसएफ ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और जवाबी कार्रवाई की है.

भारतीय सेना की प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया है. पाकिस्तान के कई चौकियों को निशाना बनाया गया है, और भारतीय सेना के पास इन घटनाओं के वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं. सेना ने इन इनपुट्स को डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के साथ साझा किया है.

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के साथ-साथ, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई जारी है. अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और त्राल में सेना, पैरा यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीमें आतंकियों का पीछा कर रही हैं. इन इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा और फिदायीन टुकड़ियों की मौजूदगी की आशंका है.

बीएसएफ की तैनाती

परागवाल सेक्टर में पाकिस्तान की गतिविधियों को देखते हुए, बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है और चौकसी कड़ी कर दी गई है. यह कदम पाकिस्तान की ओर से बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया गया है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा सीमा को बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करना शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा."​

इस बीच, पाकिस्तान ने भारत के इन कदमों का विरोध किया है और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि "हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन चुनौती मिलने पर अपनी संप्रभुता की पूरी ताकत से रक्षा करेंगे."

calender
30 April 2025, 11:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag