ऑटो पायलट मोड में प्लेन कर एयर होस्टेज और पायलट करते हैं रोमांस, बोली-फ्लाइट अटेंडेंट
जब आप प्लेन में यात्रा कर रहे होते हैं. तो क्या आपको पता है कि कॉकपिट में अलग ही नजारा चल रहा होता है. जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकतें हैं.

Pilot Flight Attendant Romance: हवाई यात्रा हमेशा से ही रहस्यों और रोमांच से भरी रही है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि लंबी उड़ानों के दौरान विमान के कॉकपिट और केबिन में क्या होता है? हाल ही में एक फ्लाइट अटेंडेंट ने खुलासा किया है कि लंबी दूरी की उड़ानों में पायलट और केबिन क्रू के बीच रोमांटिक रिश्ते कोई नई बात नहीं हैं। विमान के ऑटो पायलट मोड में होने की बात ने इस खुलासे को थोड़ा ज्यादा रोचक बना दिया है। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि ऐसी उड़ानों में समय और एकांत के कारण पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट्स के बीच रोमांटिक होना स्वाभाविक है।
विमान को ऑटो पायलट मोड मे कर होती है मस्ती
एक अटेंडेंट ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, लंबी उड़ानों में खासकर रात की उड़ानों में, विमान ज्यादातर समय ऑटो पायलट मोड पर होता है। इस दौरान पायलट्स को कॉकपिट में कम समय बिताना पड़ता है, जिससे उनके पास क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत का समय मिलता है। यह समय अक्सर हल्की-फुल्की बातों से शुरू होकर गहरे रिश्तों तक पहुंच जाता है।
लंबी उड़ान के दौरान रोमांस करते हैं केबिन क्रू
मिस्ट के अनुसार कॉकपिट में हमेशा दो पायलट होते हैं. ऐसा भी होता कि जब एक पायलट को आराम करना होता है तो दूसरा फ्लाइट को संभालता है. और आराम करने वाला पायलट अपने होस्टेज के साथ रोमांस फरमाता है. साथ ही उन्होने ये भी बताया की फ्लाइट में ये सब करना गैर- कानूनी नहीं है. फिर भी ये भी सब होता है.
क्या है हकीकत?
फ्लाइट अटेंडेंट के इस खुलासे को कई लोगों ने इसे मजेदार माना, तो कुछ ने इसे प्रोफेशनलिज्म पर सवाल उठाने वाला बताया। हालांकि, फ्लाइट अटेंडेंट ने यह भी साफ किया कि ऐसे रिश्ते हमेशा व्यक्तिगत पसंद और आपसी सहमति पर आधारित होते हैं। यह कोई नियमित घटना नहीं है, लेकिन लंबी उड़ानों में समय और परिस्थितियां ऐसी स्थिति पैदा कर सकती हैं।


