PM किसान योजना मे बड़ा अपडेट, 22वीं किस्त से पहले चेक कर लें ये डिटेल्स, नहीं तो अटक सकती है किस्त

नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच सरकार ने किस्त को लेकर जरूरी शर्तों और Farmer ID से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जो सीधे किसानों की जेब से जुड़ा हुआ है.

सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए हैं और अगर तय शर्तें पूरी नहीं हुईं तो ₹2000 की अगली किस्त रोकी भी जा सकती है. ऐसे में हर पात्र किसान के लिए जरूरी हो गया है कि वह समय रहते सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ले, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

पीएम किसान योजना में अब तक कितना मिला?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. अब तक इस योजना की 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और करोड़ों किसान इसका लाभ उठा चुके हैं.

पिछली यानी 21वीं किस्त 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी की थी. इस दौरान करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में ₹18,000 करोड़ से ज्यादा की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की गई थी.

कब आ सकती है 22वीं किस्त?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की 22वीं किस्त फरवरी या मार्च 2026 के आसपास जारी की जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे समय-समय पर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें.

इस बार क्या बदला है नियम?

इस बार सबसे बड़ा बदलाव Farmer ID को लेकर किया गया है. अब सिर्फ e-KYC होना ही काफी नहीं होगा. सरकार ने साफ किया है कि जिन किसानों का यूनिक Farmer ID नहीं बना होगा, उनकी अगली किस्त रोकी जा सकती है, भले ही उनकी e-KYC पूरी क्यों न हो.

Farmer ID एक तरह की डिजिटल पहचान है, जो किसान की जमीन, फसल और अन्य जरूरी जानकारियों से जुड़ी होती है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल सही और पात्र किसानों को ही मिले.

e-KYC और बैंक डिटेल्स भी जरूरी

Farmer ID के साथ-साथ e-KYC भी अनिवार्य बनी हुई है. किसान e-KYC पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं, CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक के जरिए करवा सकते हैं या मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं.

इसके अलावा बैंक अकाउंट और आधार से जुड़ी जानकारी में कोई भी गड़बड़ी, नाम की स्पेलिंग गलत होना, खाता बंद होना या जमीन के रिकॉर्ड अपडेट न होना भी किस्त अटकने की बड़ी वजह बन सकता है.

अगर किस्त अटक जाए तो क्या करें?

अगर आपकी ₹2000 की किस्त रुकी हुई है या स्टेटस में कोई समस्या दिख रही है तो किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर, बैंक या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-115-526 और 011-23381092 पर भी मदद ली जा सकती है.

समय रहते सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लेने से अगली किस्त बिना किसी रुकावट सीधे आपके खाते में आ जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag