न्यूयॉर्क में हमास के समर्थन में लगे नारे, मेयर ममदानी ने दिया सख्त संदेश

न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में हुए प्रदर्शन के दौरान हमास समर्थक नारों से विवाद खड़ा हो गया. यहूदी बहुल क्षेत्र में हुई इस घटना पर मेयर और वरिष्ठ नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे खतरनाक और अस्वीकार्य बताया.

Shraddha Mishra

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लगाए गए कुछ नारों ने गंभीर राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है. क्वींस इलाके में हुए इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने खुले तौर पर "हम हमास का समर्थन करते हैं" जैसे नारे लगाए. यह इलाका बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोगों का निवास स्थान है, इसलिए इस घटना को लेकर सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर चिंताएं गहराने लगी हैं.

इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसमें प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए और हमास के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. अमेरिका में हमास को आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है, ऐसे में इस तरह की नारेबाजी को बेहद गंभीर माना जा रहा है.

मेयर की कड़ी प्रतिक्रिया

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी आतंकवादी संगठन के समर्थन की शहर में कोई जगह नहीं है. सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में मेयर ने कहा कि न्यूयॉर्क सभी समुदायों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और लोग बिना डर के अपने पूजा स्थलों पर जा सकें, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. मेयर ने यह भी कहा कि शहर विरोध के संवैधानिक अधिकार का सम्मान करता है, लेकिन नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

वरिष्ठ नेताओं ने भी जताई नाराजगी

इस घटना पर राज्य और संघीय स्तर के कई बड़े नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि हमास एक ऐसा संगठन है जो खुले तौर पर यहूदियों के खिलाफ हिंसा का समर्थन करता है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चाहे किसी की राजनीतिक सोच कुछ भी हो, इस तरह की भाषा खतरनाक और अस्वीकार्य है.

कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज ने भी इस नारेबाजी को यहूदी विरोधी व्यवहार बताया. उन्होंने कहा कि किसी यहूदी बहुल क्षेत्र में जाकर इस तरह के नारे लगाना बेहद अपमानजनक और चिंताजनक है.

मेयर के पुराने रुख पर फिर चर्चा

इस पूरे विवाद के बीच मेयर ममदानी के पुराने बयानों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान जब उनसे हमास की निंदा करने को कहा गया था, तब उन्होंने सीधे तौर पर ऐसा करने से बचते हुए बातचीत को अन्य घरेलू मुद्दों की ओर मोड़ दिया था.

हालांकि मौजूदा घटना के बाद उनका रुख बदला हुआ नजर आ रहा है. इस बार उन्होंने खुलकर हमास समर्थक नारों की आलोचना की है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बढ़ते दबाव और हालात को देखते हुए उन्होंने स्पष्ट बयान देना जरूरी समझा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag