अमेरिका में 2.7 करोड़ की नौकरी मार दी ठोकर! 12 घंटे काम करने की वजह से हो गया था परेशान

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने बताया कि वे 12 घंटे काम करने की वजह से परेशान हो गया था, इस लिए 2.7 करोड़ रुपये सालाना वाली शानदार नौकरी छोड़ दी.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: अमेरिका में एक युवा ने 2.7 करोड़ रुपये सालाना वाली शानदार नौकरी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि दिन में 12 घंटे काम करने से उसकी जिंदगी बेकार हो रही थी. यह युवा है डेनियल मिन, जो मात्र 22 साल की उम्र में एआई स्टार्टअप 'क्लूली' के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) थे.

21 साल में मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

डेनियल मिन ने मई 2025 में क्लूली जॉइन किया था. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. उन्होंने हाल ही में अमेरिका के नामी व्हार्टन स्कूल से मार्केटिंग और ऑपरेशंस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री पूरी की थी. इतनी कम उम्र में उन्हें कंपनी की पूरी मार्केटिंग टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई. शुरुआत में उन्हें यह काम बहुत अच्छा लगा और वे पूरी मेहनत से काम करते रहे. 

12 घंटे काम ने छीनी छोटी-छोटी खुशियां

चार महीने बाद हालात बदलने लगे. डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया, “मैं सोचता था कि 21 साल की उम्र में दिन-रात काम करना ही सही है. लेकिन जल्दी ही मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत कुछ छोड़ रहा हूं. दोस्तों के साथ डिनर नहीं कर पाता, भाई का 12वां जन्मदिन भी मिस कर गया, सरप्राइज नहीं दे पाया. छोटी-छोटी खुशियां मेरे हाथ से निकल रही थी.” धीरे-धीरे काम नीरस लगने लगा. पहले जो मजा आता था, वो खत्म हो गया. डेनियल को लगने लगा कि वे सिर्फ काम कर रहे हैं, जिंदगी नहीं जी रहे.

सीईओ से बात कर दिया इस्तीफा

एक दिन कंपनी के सीईओ रॉय ली ने डेनियल की परेशानी देखी और उन्हें अलग से बात करने के लिए बुलाया. डेनियल ने हिम्मत जुटाकर कहा कि वे इस्तीफा देना चाहते हैं. बात करते-करते उनकी आंखों में आंसू आ गए.

सीईओ रॉय ने उनका साथ दिया और कहा कि वे वही चुनें जिससे उन्हें खुशी मिले. डेनियल ने बाद में कहा, “रॉय से ज्यादा मेरा ख्याल शायद ही किसी ने रखा हो. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि क्लूली में बिताए 12 घंटे मेरे लिए वो सीढ़ी नहीं थे, जिस पर मैं आगे बढ़ना चाहता था.”

डेनियल मिन ने सिर्फ आठ महीने में ही इतनी बड़ी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी. उनके इस फैसले ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी. कई लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने 2.7 करोड़ की नौकरी को ठुकराकर अपनी मानसिक शांति और जिंदगी की छोटी खुशियों को चुना. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag