आस्था और आधुनिक तकनीक का संगम... PM मोदी ने वीडियो शेयर करके दिखाई सोमनाथ की दिव्यता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा कर स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान ड्रोन-लेजर शो और सामूहिक ओंकार नाद ने आस्था, संस्कृति और आधुनिक तकनीक के अद्भुत संगम को दर्शाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, पवित्र सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना की. इन दिनों सोमनाथ में 8 से 11 जनवरी तक सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री का भव्य और भावपूर्ण स्वागत किया गया. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ दर्शन के बाद सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने लिखा कि सोमनाथ एक ऐसी दिव्य ज्योति है, जो सदियों से मानवता को मार्ग दिखाती आ रही है. उनके शब्दों में, यह मंदिर भारत की आस्था, संस्कृति और आत्मबल का जीवंत प्रतीक है.
लेजर, ड्रोन और संस्कृति का अद्भुत दृश्य
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित लेजर लाइट शो और ड्रोन शो में भी हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि यह अनुभव अत्यंत अद्भुत और भावनाओं से भरा हुआ था. करीब 3,000 ड्रोन की मदद से आकाश में प्रस्तुत दृश्य ने प्राचीन भारतीय आस्था और आधुनिक तकनीक के सुंदर मेल को दर्शाया.
Somnath stands as a beacon of eternal divinity. Its sacred presence continues to guide people across generations. Here are highlights from yesterday’s programmes, including the Omkar Mantra chanting and drone show.#SomnathSwabhimanParv pic.twitter.com/lCZxiaauMp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2026
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रकाश और संगीत से भरे आयोजन ने हर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके अनुसार, सोमनाथ की पवित्र भूमि से उठता यह प्रकाश भारत की सांस्कृतिक शक्ति और आध्यात्मिक विरासत का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचा रहा है.
‘ॐ’ के महत्व पर प्रधानमंत्री के विचार
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ॐ के महत्व पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि ॐ हमारे वेदों, उपनिषदों, शास्त्रों और वेदांत का सार है. ॐ ही ध्यान की शुरुआत है और योग का आधार भी. साधना में साध्य का रूप ॐ ही है और मंत्रों की शुरुआत तथा पूर्णता भी इसी से होती है.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की… pic.twitter.com/hwKgJsp33T
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2026
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस पर्व के दौरान 1000 सेकंड तक सामूहिक रूप से ओंकार नाद का उच्चारण किया गया. उन्होंने कहा कि इस सामूहिक ऊर्जा से उनका मन भीतर तक स्पंदित और आनंद से भर गया. यह अनुभव उनके लिए अत्यंत विशेष और स्मरणीय रहा.
इतिहास और आत्मसम्मान का प्रतीक सोमनाथ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ आकर उन्हें हमेशा विशेष अनुभूति होती है. यह स्थल भारत की सभ्यता की दृढ़ता और आत्मसम्मान का प्रतीक है. उन्होंने याद दिलाया कि यह पर्व उस ऐतिहासिक क्षण से जुड़ा है, जब 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले को एक हजार वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद भी सोमनाथ का पुनर्निर्माण और उसकी भव्यता यह दर्शाती है कि भारत की आस्था को कभी मिटाया नहीं जा सकता.


