score Card

वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का किया ऐलान

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब मंदिर परिसर में अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.

मृतक के परिजनों के लिए कितनी राशि का ऐलान?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों.

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की खबर से बहुत दुख हुआ है. यह घटना पूरे देश को व्यथित कर देने वाली है.

हादसे की वजह और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर में विशेष पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू होते ही कई लोग गिर पड़े और भगदड़ मच गई. पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की खबर से मैं बेहद व्यथित हूं. यह पवित्र स्थल है और वहां ऐसी दुर्घटना होना बेहद दुखद है. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और राहत कार्यों में तेजी लाई जाए.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव सहायता प्रदान करेगी. साथ ही उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इसलिए अब भीड़ नियंत्रण के नए उपाय अपनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी किसी त्रासदी की पुनरावृत्ति न हो सके.

calender
01 November 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag