राजकोट में कार्यकर्ताओं से केजरीवाल का संवाद, कहा- राजकोट का अगला मेयर 'आप' का बनेगा’
गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में निगम चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में निगम चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में राजकोट का मेयर ‘आप’ का ही होगा.
भाजपा का समय अब समाप्त- केजरीवाल
केजरीवाल ने याद दिलाया कि पिछले चुनाव में राजकोट के नागरिकों ने 18 प्रतिशत वोट देकर पार्टी पर भरोसा जताया था और इस बार यह विश्वास और अधिक मजबूत होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तीन दशक से सत्ता पर काबिज भाजपा का समय अब समाप्त होने वाला है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने राज्य के किसानों पर हुई हालिया कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बताया कि करदा प्रथा के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के 88 युवाओं को गिरफ्तार कर उन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार देता है, लेकिन इसके बावजूद किसानों पर लाठीचार्ज किया गया और जेल में डाल दिया गया. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि रिहा हुए किसानों ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद शुरुआती 24 घंटों में उन्हें पानी और भोजन तक नहीं दिया गया.
उन्होंने गुजरात की तुलना स्वतंत्रता आंदोलन से करते हुए कहा कि यह सरदार पटेल और महात्मा गांधी की भूमि है, जिन्होंने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया था. उसी तरह, उन्होंने कहा कि अब गुजरात की जनता भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तैयार है और अगले दो वर्षों में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
किसानों के मुद्दे उठाए
किसानों के मुद्दे के साथ-साथ केजरीवाल ने राज्य की बुनियादी सुविधाओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के 30 वर्ष के शासन में सड़कें, स्कूल और अस्पतालों की हालत बदतर हो चुकी है, जबकि नशे का प्रसार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की आलोचना करने वालों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर दी जाती है और इसी तरह उन्हें भी झूठे मामलों में जेल भेजा गया.
उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में ‘आप’ कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन पार्टी हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे किसानों को जमानत दिलवाई गई, वैसे ही किसी भी कार्यकर्ता को जेल जाने पर छोड़ा जाएगा.
अंत में, केजरीवाल ने कहा कि अब गुजरात में सत्ता का संतुलन बदलने वाला है. जनता बदलाव चाहती है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे घर-घर जाकर लोगों का डर दूर करें और उन्हें भरोसा दिलाएं. उन्होंने विश्वास जताया कि राजकोट में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिलने वाली है और अगला मेयर निश्चित रूप से ‘आप’ का ही होगा.


