score Card

PM Modi Birthday : पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, जानें पिछले 10 सालों से कैसे मना रहे हैं अपना जन्मदिन ?

PM Modi Birthday: 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे। भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मोके पर भारतीय जनता पार्टी मोदी के जन्मदिन के जश्र को सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर सभी की समस्याओं का समाधान निकालेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन आने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारियां की थीं.

साल 2014 में कैसे मनाया पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन ?

साल 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे. अपने 64वें जन्मदिन पर पीएम अहमदाबाद में अपनी मां हीरोबेन का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उस दिन पीएम मोदी ने अपनी मां के पांव छूकर अपना जन्मदिन मनाया. इसके साथ ही मां हिराबेन ने पीएम मोदी के खास जन्मदिन पर आशीर्वाद देने के साथ ही 5001 रूपए उन्हें उपहार के रूप में दिए. पीएम मोदी ने मां के उपहार के रूप में दिए गए पैंसे उन्होंने कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान किया. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हर बार कुछ ना कुछ खास होता है. इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के दिन कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं.

साल 2015 बहादूरी और बलिगदान के रूप में मनाया

प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में अपना 65वां जन्मदिन भी देश सेवा करते हुए ही मनाया था. उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 वर्ष के याद मनें आयोजित प्रदर्शिनी का अवलोकन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि युद्ध के दौरान सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान हर भारतीय की स्मृति में रहेगा. साथ ही इसे हर साल याद किया जायेगा.

साल 2016 में मां का आशीर्वाद लेकर मनाया जन्मदिन 

साल 2016 में प्रधानमंत्री अपने 66वें जन्मदिन के खास मौके पर गुजरात में मौजूद थे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया. इस दिन भी बाकी दिनों की तरह ही प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन मनाया था. पीएम मोदी ने उस दिन नवसारी में सामाजिक अधिकारित शिविर एंव सहायक उपकरण समारोह को संबोधित किया.

 साल 2017 में सरोवर बांध का उद्धाटन 

17 सितंबर 2017 को मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात वासियों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने केवाडिया जिले में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का उद्धाटन किया. शिलान्यास के 56 साल बाद इस बांध को राष्ट्र के लिए समर्पित किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमरेली में एक जनसभा को भी संबोधित किया. 

 साल 2018 में स्कूली बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन 

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर 2018 को अपने 68वें जन्मदिन के अवसर पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. यहां सबसे पहले पीएम मोदी ने बाबा काशी विश्नाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री को स्कूल के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना काफी पसंद है. अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ फिल्म भी देखी. इसके अलावा उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए करोड़ों रुपयों की कई योजनाओं का उद्घाटन किया.

 साल 2019  में सफारी पार्क का दौरा करते हुए मनाया जन्मदिन 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर 2019 को गुजरात में सरदार सरोवर बांध के किनारे नर्मदा नदी की पूजा की. साथ ही पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध के पास कैक्टस गार्डन व सफारी पार्क का दौरा किया. इसके बाद पीएम मोदी ने केवडिया में एक जनसभा को संबोधित किया.

 साल 2020 में दिव्यांगों को दिए उपकरण 

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं साल 2020 में कोरोना का खौफ था. इस साल अपने जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री सेवा सप्ताह के रूप में मनाया था, पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने दिव्यांगों को ट्राइसाकिल, कृत्रिम अंग और अन्य सहयोगी उपकरण वितरित किया.

साल 2021 जन्मदिन के खास मौके पर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया

2021 में भी देश करोना महामारी से जूझ रहा था ऐसे में लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को मनाने के लिए देशवासियों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया. इसका परिणाम यह हुआ कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन चलाए गए विशाल टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम करने वाले चिकित्सा पेशेवरों, स्वास्थ्य. सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.

 साल 2022 महिला समूहों के सम्मेलन में भाग लिया

साल 2022 में पीए मोदी 72वें जन्मदिन के दिव मध्यप्रदेश में थे इस दिन पीएम ने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीते छोड़े. इसके बाद प्रधानमंत्री श्योपुर जिले के ही कराहल में पहुंचे .यहां उन्होंने महिला के समूहों के सम्मेलन में भाग लिया. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का लोकार्पण किया. अपने जन्मदिन के खास मौके पर पीएम मोदी अपनी मां से मिलने जाया करते थे. लेकिन 2022 में वह नहीं जा सके सका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आम तौर पर मेरा प्रयास रहता है कि मेरी मां के पास जाऊं. उनके चरण छूकर आशीर्वाद लूं.

 साल 2023 में आज होगी पीएम विश्वकर्मा योजना की  शुरुआत

पीएम मोदी अपने 73वें जन्मदिन के खास मौके पर आज द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्धाटन करेंगे साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्धाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेंगे.

17 सितंबर को ही केंद्र सरकार आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करने वाली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्तियों सहित हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने पर आयुष्मान भव नामक कार्यक्रम शुरू किया जायेगा.

calender
17 September 2023, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag