score Card

'PM Modi का महाकुंभ पर तंज, बिहार में किसानों के लिए बड़े ऐलान – लालू को दिया करारा जवाब!'नीतीश कुमार को बताया लाडला CM

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के भागलपुर में महाकुंभ पर तंज कसते हुए लालू यादव को निशाने पर लिया और कहा कि बिहार कभी उन लोगों को माफ नहीं करेगा जो महाकुंभ को गाली देते हैं. इसके अलावा, पीएम ने किसानों के लिए अहम योजनाओं की घोषणा की और एनडीए सरकार के समय किसानों की स्थिति में आए बदलाव को भी बताया. साथ ही, उन्होंने नीतीश कुमार को अपना लाडला मुख्यमंत्री बताते हुए एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा. जानिए भागलपुर में हुए इस खास दौरे में पीएम मोदी ने और क्या कहा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

PM Modi Bold Remarks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंचे और यहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया. भागलपुर में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की, साथ ही उन्होंने किसानों की भलाई के लिए अपनी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना "लाडला मुख्यमंत्री" भी बताया.

महाकुंभ पर लालू यादव को दिया जवाब

भागलपुर में पीएम मोदी ने महाकुंभ महोत्सव को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर भी हमला बोला. कुछ समय पहले लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की थी कि "कुंभ का क्या मतलब है, ये फालतू है." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "महाकुंभ को गालियाँ देने वाले जंगलराज वाले लोग इसे कभी समझ नहीं सकते. जो लोग राम मंदिर से चिढ़ते हैं, वही महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन बिहार कभी इन्हें माफ नहीं करेगा."

किसान कल्याण पर मोदी का जोर

पीएम मोदी ने इस दौरान किसान कल्याण की दिशा में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार की प्राथमिकता हमेशा से किसान कल्याण रही है. पीएम ने कहा, "केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. अब किसान संकट से उबरने लगे हैं, जब यूरिया की कमी होती थी और किसान लाठी खाकर उसे हासिल करते थे, अब स्थिति बदल चुकी है. एनडीए सरकार के कारण किसानों को अब यूरिया और खाद आसानी से मिलती है."

कोरोना संकट में भी किसानों का ख्याल रखा

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कोविड-19 के दौरान भी सरकार ने किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होने दी. "अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती." उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो किसानों को यूरिया की एक बोरी तीन हजार रुपये में मिल रही होती.

भागलपुर में खास समय

भागलपुर के मंदराचल की धरती पर आकर पीएम मोदी ने अपनी खुशकिस्मती जताई. उन्होंने कहा, "महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में सौभाग्य की बात है. यह धरती आस्था और विरासत से भरी हुई है और यहां शहीद तिलकामांझी की धरती पर महाशिवरात्रि की भी खूब तैयारियां चल रही हैं."

इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी की और उनकी भलाई के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में अपने भाषण के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर जोर दिया और महाकुंभ को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही किसानों के कल्याण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को एक बार फिर स्पष्ट किया.

calender
24 February 2025, 05:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag