PM मोदी ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जाहिर करते हुए बोले- जिसने भी किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा

PM Modi Gaza Hospital Attack: इजराइल-हमास युद्ध के बीच गाजा में इजराइल की कार्रवाई जारी है. इजराइल ने गाजा सिटी हॉस्पिटल पर हवाई हमला किया है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi Gaza Hospital Attack: इजराइल-हमास युद्ध के बीच गाजा में इजराइल की कार्रवाई जारी है. इजराइल ने गाजा सिटी हॉस्पिटल पर हवाई हमला किया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 'इस हवाई हमले में अब तक 500 लोगों की मौत हो चुकी है.'

हवाई हमले के समय सैकड़ों लोग शरण लेने के लिए अल-अहली अस्पताल पहुंचे थे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए दुख जाहिर करते हुए कहा कि जो भी इस हमले में गुनाहगार है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया (X) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना. 

आगे उन्होंने लिखा कि, जारी संघर्ष में नागरिकों की हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

 


 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag