पीएम मोदी ने दी दीपावली शुभकामनाएं, नौसेना के साथ मनाएंगे पर्व
PM Modi extends Diwali greetings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और परंपरा के अनुसार इस बार गोवा में नौसेना के जवानों के साथ त्योहार मनाने की संभावना है. वह INS विक्रांत पर जाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न भी सैनिकों के साथ मना सकते हैं.

PM Modi extends Diwali greetings: पूरे देश में आज दीपों का पर्व दिवाली उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश साझा करते हुए देश के हर नागरिक के लिए समृद्धि और सुख-शांति की कामना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही मेरी प्रार्थना है.
हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा
प्रधानमंत्री मोदी 2014 में सत्ता में आने के बाद से हर साल दिवाली के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात सुरक्षाबलों के साथ यह पर्व मनाते रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली दिवाली लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाई थी. इसके बाद से यह परंपरा बनी हुई है कि वे हर साल किसी न किसी सैन्य क्षेत्र में जाकर जवानों के साथ दिवाली साझा करते हैं.
इस बार गोवा में मना सकते हैं दिवाली
खबरों के मुताबिक, इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी दिवाली भारतीय नौसेना के साथ मनाने वाले हैं. वह गोवा में स्थित INS विक्रांत युद्धपोत पर जाकर नौसैनिकों से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वह 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न भी जवानों के साथ मना सकते हैं.
'ऑपरेशन सिंदूर' हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चलाया गया विशेष सैन्य अभियान था, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता प्राप्त की थी. इस मिशन में नौसेना की भी अहम भूमिका मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री का इस तरह जवानों के साथ दिवाली मनाना देश के रक्षक बलों के प्रति सम्मान और एकजुटता का प्रतीक बन गया है. साथ ही यह संदेश भी देता है कि देश का नेतृत्व हमेशा उनके साथ खड़ा है, जो सीमाओं पर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं.


