PM Modi Greece Visit: पीएम मोदी ग्रीस पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने आज एथेंस में एक-दूसरे से मुलाकात की

PM Modi Greece Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने आज एथेंस में एक-दूसरे से मुलाकात की...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi Greece Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने आज एथेंस में एक-दूसरे से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर किया, "पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस और मैं इस बात पर सहमत हुए कि हमारे व्यापार संबंधों को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है. हमने आने वाले समय में प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर काम करने का भी फैसला किया है. हम अपने शैक्षिक संबंधों को गहरा करने की दिशा में भी काम करेंगे." 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, "एथेंस में प्रधान मंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ बहुत उपयोगी बातचीत हुई. हमने अपने लोगों के लाभ के लिए अपने द्विपक्षीय संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाने का फैसला किया है. हमारी बातचीत में रक्षा, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्र शामिल थे." , कृषि, कौशल और बहुत कुछ."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag