score Card

पाकिस्तान को मिलेगा पहलगाम आतंकी हमले का जवाब! एक्शन मोड में पीएम मोदी, 2 घंटे में की 3 हाई लेवल मीटिंग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं. बीते दो दिनों में दिल्ली में उन्होंने सुरक्षा को लेकर ताबड़तोड़ 3 हाई लेवल मीटिंग्स कीं. मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक हुई, जबकि बुधवार को पीएम ने CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) और CCPA (कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स) की अध्यक्षता की.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

PM Modi cabinet Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में हैं. उन्होंने आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तैयार की है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में कई महत्वपूर्ण बैठकें हो रही हैं, जिनमें पाकिस्तान से बढ़ते तनाव पर चर्चा की जा रही है. मंगलवार को उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की, और आज, बुधवार को CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्योरिटी) और CCPA (कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स) की बैठकें की.

प्रधानमंत्री मोदी की इन बैठकें के दौरान, देश की सुरक्षा और पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों पर गंभीर विचार-विमर्श हो रहा है. इस बीच, कैबिनेट की अन्य बैठकों में भी पाकिस्तान के खिलाफ भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है.

पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई की योजना

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें अधिकांश मृतक पर्यटक थे. इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को लेकर अपनी रणनीति मजबूत की है. 23 अप्रैल को हुई CCS की बैठक में पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और पाकिस्तानी राजनयिक संबंधों में कटौती जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे.

सीसीएस और सीसीपीए की अहम बैठकें

प्रधानमंत्री मोदी ने आज CCS की बैठक की अध्यक्षता की, जो लगभग 20 मिनट तक चली. इसके बाद CCPA की बैठक हुई, जो पिछले कई सालों में पहली बार आयोजित की गई है. CCPA की बैठक में राजनीतिक और आर्थिक मामलों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा पर भी चर्चा की गई. ये बैठकें उन नीतियों को लेकर विचार करती हैं, जिनका देश की राजनीति और विदेश नीति पर असर पड़ता है.

केंद्रीय कैबिनेट और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक

इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों से बुनियादी ढांचे की समीक्षा की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को बेहतर बनाना और संबंधित अधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त करना था. सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों का मुख्य फोकस पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और देश की आंतरिक सुरक्षा पर था.

calender
30 April 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag