केरल में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, तिरुवनंतपुरम को मॉडल शहर बनाने का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल दौरे के दौरान विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए तिरुवनंतपुरम को मॉडल शहर बनाने का वादा किया. उन्होंने LDF-UDF पर निशाना साधते हुए भाजपा को राज्य के लिए विकास का तीसरा विकल्प बताया.

Shraddha Mishra

केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य केरल के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास और बदलाव का स्पष्ट संदेश दिया. केरल पहुंचते ही पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेनों सहित कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों का आभार जताया और कहा कि वह सबसे पहले तिरुवनंतपुरम के नागरिकों और पार्टी समर्थकों को सम्मानपूर्वक नमन करते हैं.

जनसभा में दिखा उत्साह और उम्मीद

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस सभा में उन्हें जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हवा में एक नई उम्मीद महसूस हो रही है और यह साफ संकेत है कि केरल बदलाव के दौर में प्रवेश करने जा रहा है. पीएम मोदी के मुताबिक, राज्य के लोग अब विकास और बेहतर शासन की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं.

तिरुवनंतपुरम को मॉडल शहर बनाने का वादा

प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के लोगों से भरोसा रखने की अपील करते हुए कहा कि जिस बदलाव का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था, वह अब आने वाला है. उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम को पूरे देश के लिए एक मॉडल शहर बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस शहर को भारत के बेहतरीन शहरों में शामिल करने के लिए हर संभव समर्थन देगी.

गुजरात का उदाहरण देकर कही बड़ी बात

पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोग उन्हें पसंद न करें, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा की शुरुआत भी गुजरात में एक छोटे स्तर से हुई थी. उन्होंने बताया कि 1987 में भाजपा ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम में जीत हासिल की थी. उसी तरह हाल ही में तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात में पार्टी को जनता ने लगातार सेवा का मौका दिया, वैसे ही अब केरल में भी भाजपा की नींव पड़ चुकी है.

भाजपा पर बढ़ता भरोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की यात्रा एक शहर से शुरू होकर पूरे राज्य तक पहुंची थी और अब केरल में भी यही प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उनके अनुसार, केरल के लोग अब भाजपा पर भरोसा करने लगे हैं और उसी तरह पार्टी से जुड़ रहे हैं, जैसे कभी गुजरात की जनता जुड़ी थी.

विपक्ष पर तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा का आरोप

पीएम मोदी ने एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने दशकों तक तिरुवनंतपुरम की अनदेखी की. उन्होंने आरोप लगाया कि बुनियादी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लगातार नजरअंदाज किया गया. उनके मुताबिक, वाम दल और कांग्रेस जनता की जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं, जबकि भाजपा की टीम अब एक विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम कर रही है.

केरल के लिए तीसरे विकल्प की बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की राजनीति अब तक दो ही मोर्चों, एलडीएफ और यूडीएफ, के बीच घूमती रही है. दोनों ने बारी-बारी से शासन किया, लेकिन राज्य की समस्याएं बनी रहीं. उन्होंने कहा कि अब एक तीसरा विकल्प मौजूद है, जो विकास और सुशासन को प्राथमिकता देता है, और वह विकल्प भाजपा व एनडीए हैं.

भ्रष्टाचार और केंद्र की योजनाओं में बाधा का आरोप

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने केरल को भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और तुष्टीकरण की राजनीति में झोंक दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों की सोच और काम करने का तरीका लगभग एक जैसा है. इसके साथ ही उन्होंने एलडीएफ पर केंद्र सरकार की योजनाओं में रुकावट डालने का आरोप लगाया, जिसमें पीएम आवास योजना, जल आपूर्ति योजनाएं और पीएम श्री स्कूल योजना शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब विरोधी नीतियों का जवाब जनता को देना चाहिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag