PM मोदी ने गांधी जयंती पर बापू को दी श्रद्धांजलि, राजघाट जाकर किया नमन

Gandhi Jayanti 2025: देश आज गांधी जयंती मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को याद करते हुए उनकी जीवनगाथा और आदर्शों को श्रद्धांजलि दी और ‘विकसित भारत’ की दिशा में उनके मार्गदर्शन का पालन करने का संकल्प जताया. पीएम मोदी आज महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gandhi Jayanti 2025: देश आज गांधी जयंती मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से बापू के "विशिष्ट जीवन" को याद किया और उनकी विचारधारा का अनुसरण करते हुए देश को विकास की ओर ले जाने का संकल्प जताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जीवनगाथा को साहस, सरलता और मानव सेवा के आदर्शों से जोड़कर पेश किया. उन्होंने कहा कि गांधीजी ने यह दिखाया कि साधारण इंसान भी अपने साहस और नैतिकता के माध्यम से समाज और राष्ट्र में बड़ा परिवर्तन ला सकता है. पीएम मोदी आज महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.

बापू के आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स में लिखा, "गांधी जयंती बापू के अद्भुत जीवन का सम्मान करने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी. उन्होंने दिखाया कि साहस और सरलता महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं." पीएम ने यह भी जोर दिया कि गांधीजी मानवता को सेवा और सहानुभूति के माध्यम से सशक्त बनाने में विश्वास रखते थे. उन्होंने कहा, "हम उनके पदचिन्हों पर चलकर देश को विकसित भारत की ओर ले जाने का काम जारी रखेंगे."

लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंती के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी आज पड़ रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शास्त्री जी को भी याद किया और उन्हें "असाधारण नेता" बताया.

पीएम मोदी ने एक्स में लिखा, "श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक महान राजनेता थे जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और संकल्प ने मुश्किल समय में भी भारत को मजबूत बनाया. उन्होंने असाधारण नेतृत्व, दृढ़ता और निश्चय का उदाहरण पेश किया." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शास्त्री जी के प्रसिद्ध नारे 'जय जवान जय किसान' का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag