मानवाधिकारों पर उपदेश देने से पहले खुद का रिकॉर्ड देखें PAK...भारत ने UNHRC में पाकिस्तान को लगाई फटकार
India Slams Pak in UNHRC : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके पाखंड की आलोचना की. भारतीय राजनयिक मोहम्मद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान को दूसरों को मानवाधिकार सिखाने से पहले अपने देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार रोकने चाहिए. बलूच, पश्तून और पीओजेके में मानवाधिकार उल्लंघन की रिपोर्टों के जरिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी पाकिस्तान के दोहरे रवैये को उजागर किया.

India Slams Pak in UNHRC : भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए उसके पाखंडी रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं. जिनेवा में आयोजित परिषद के 60वें सत्र की 34वीं बैठक में भारतीय राजनयिक मोहम्मद हुसैन ने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मानवाधिकारों के उल्लंघन का खुद रिकॉर्ड रखने वाला देश दूसरों को नैतिकता का पाठ कैसे पढ़ा सकता है.
अपने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को देखे PAK
UNHRC में PAK का असली चेहरा उजागर
इस बैठक में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी पाकिस्तान में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की ओर ध्यान दिलाया. भू-राजनीतिक विश्लेषक जोश बोवेस ने बलूचिस्तान में हो रहे उत्पीड़न की बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान अपने सबसे कमजोर समुदायों को दबा रहा है, जबकि दुनिया के सामने नैतिकता का चोला पहनने की कोशिश करता है.
ईशनिंदा के आरोप में 700 से अधिक लोग जेल में...
बोवेस ने "यूएससीआईआरएफ 2025 की धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट" का हवाला देते हुए बताया कि ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान में 700 से अधिक लोग जेल में हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 300% की वृद्धि है.
बलूच और पश्तूनों के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई
बलूच नेशनल मूवमेंट की मानवाधिकार शाखा Paank ने 2025 के पहले छह महीनों में ही 785 जबरन गायब होने और 121 हत्याओं की घटनाएं दर्ज की हैं. वहीं, पश्तून राष्ट्रीय जिरगा के अनुसार इस वर्ष करीब 4,000 पश्तून लापता हैं, जो पाकिस्तान में संवेदनशील जातीय समुदायों पर बढ़ते उत्पीड़न का प्रमाण हैं.
पीओजेके में पाकिस्तान का बढ़ता अत्याचार
यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के प्रवक्ता नासिर अजीज खान ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) में बढ़ते दमन और मानवाधिकार हनन पर तत्काल हस्तक्षेप करे. जिनेवा में उन्होंने चेतावनी दी कि यह क्षेत्र अब एक गंभीर मानवीय संकट की ओर बढ़ रहा है.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर PAK को दिखाया आईना
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर पाकिस्तान को दो-टूक शब्दों में आईना दिखाते हुए स्पष्ट किया कि जो देश खुद अल्पसंख्यकों, महिलाओं, और जातीय समूहों के अधिकारों का निरंतर उल्लंघन करता है, उसे दूसरों को मानवाधिकारों पर भाषण देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. यह पूरी बहस इस ओर इशारा करती है कि पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना विश्वासनीयता खोता जा रहा है, जबकि भारत तथ्यों और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के आधार पर उसकी दोहरे रवैये की पोल खोल रहा है.


