Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश कर देगी दशहरे का मजा किरकिरा? जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: दशहरे के दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 2 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है. बादलों से घिरे आसमान और हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान के चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.

Weather Update: दशहरे के दिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. बारिश के चलते दशहरे का माहौल थोड़ा प्रभावित हो सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 2 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी.
आईएमडी की मानें तो दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहेगा और सप्ताह भर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और 6 अक्टूबर को भारी बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है. वहीं, बदलते मौसम से उड़ानों और यातायात पर भी असर पड़ रहा है.
आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
आईएमडी वैज्ञानिक नरेश कुमार ने पुष्टि की है कि पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश का अनुमान था और 2 अक्टूहर को और बारिश होने की उम्मीद है. कुमार ने बताया, "हमने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और बहुत हल्की बारिश की उम्मीद है." अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
-
2 अक्टूबर: अधिकतम तापमान 37°C, न्यूनतम 25°C, 64% संभावना हल्की बारिश और बौछारें
-
3 अक्टूबर: अधिकतम तापमान 34°C, न्यूनतम 25°C, 47% संभावना अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ छींटे
-
4-5 अक्टूबर: अधिकतम 35°C, न्यूनतम 24-25°C, अधिकतर समय धूप, देर शाम हल्की बारिश संभव
-
6 अक्टूबर: भारी बारिश की संभावना, घने बादल छाए रहेंगे
उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति बनी हुई है. हमारे ग्राउंड स्टाफ सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित कर रहे हैं. यात्रियों से अपील है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान संबंधी जानकारी समय-समय पर प्राप्त करें."
हरियाणा और यूपी में भी बारिश की संभावना
दिल्ली के अलावा हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, और होडल जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश के खतौली और सकोटी टांडा में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
सितंबर में सामान्य से अधिक हुई बारिश
दिल्ली ने सितंबर महीने में 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की, जो सामान्य 123.5 मिमी से काफी अधिक है. वहीं, 1 जून से 30 सितंबर तक दिल्ली में 900 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो मॉनसून के औसत 774.4 मिमी से ऊपर है. इस साल मानसून जून के आखिर में आया था.


