score Card

Delhi Traffic Alert: दशहरे पर इन रूट्स पर वाहनों की नो-एंट्री, जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

Delhi Traffic Alert: दिल्ली में दशहरे के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की है. शाम 3 बजे से रात 12 बजे तक कई इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ऐसे में जाम से बचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Traffic Alert: राजधानी दिल्ली में दशहरे के मौके पर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. भीड़ और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट्स पर वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी है. ऐसे में लोगों को जाम से बचने और आसानी से सफर करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

शाम 3 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कई सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी. खासकर उन इलाकों में जहां दशहरा मेला, रामलीला और रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की जानकारी भी साझा की है.

दक्षिणी दिल्ली: पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक परेशानी

  • दक्षिणी दिल्ली में आउटर रिंग रोड (पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टिटो मार्ग, इंदर मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मेन रोड पर सबसे अधिक ट्रैफिक असर होगा.

  • गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सीआर पार्क-ग्रेटर कैलाश-2 की आंतरिक सड़कों पर आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.

  • आउटर रिंग रोड के कई फ्लाईओवर जैसे पंचशील, आईआईटी और नेहरू प्लेस के नीचे से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.

  • यह नियम हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों पर लागू होगा.

वैकल्पिक मार्ग: 

एमजी रोड, अरबिंदो मार्ग, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और महरौली-बदरपुर (एमबी) रोड.

उत्तरी दिल्ली: लालकिले के आसपास रहेगा सख्त नियंत्रण

  • उत्तरी दिल्ली में खासतौर से लालकिले के आसपास की सड़कों पर शाम से रात 12 बजे तक व्यावसायिक गाड़ियां और डीटीसी बसें डायवर्ट की जाएंगी.

  • दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और छत्ता रेल चौक से व्यावसायिक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.

  • नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक) और निषाद राज मार्ग पर भी ट्रैफिक रोका जाएगा.

  • जरूरत पड़ने पर निजी वाहनों को भी दिल्ली गेट, शांति वन चौक, जीपीओ चौक (लोहटियन रोड) और छत्ता रेल टी-पॉइंट से डायवर्ट किया जा सकता है.

वैकल्पिक मार्ग:

  • दिल्ली गेट से छत्ता जाने के लिए: दिल्ली गेट → राजघाट → शांति वन → हनुमान सेतु → केलाघाट → छत्ता रेल मार्ग.

  • छत्ता रेल से दिल्ली गेट आने के लिए: छत्ता → हनुमान सेतु → सालिमगढ़ बाइपास → राजघाट → दिल्ली गेट.

यहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा

जिन लोगों के पास विशेष पार्किंग पास नहीं हैं, वे अपनी गाड़ी इन स्थानों पर पार्क कर सकते हैं-

  • माधव दास पार्क (एएसआई पार्किंग 2ए)

  • तिकोना पार्क (नंबर 3)

  • सुनहरी मस्जिद (टी-5)

  • परेड ग्राउंड

  • दंगल मैदान

  • ओमैक्स मॉल

  • चर्च मिशन रोड

calender
02 October 2025, 08:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag