score Card

ट्रंप की नई नीति के बीच कनाडा ने 'X' जेंडर यात्रियों को दी चेतावनी, कहा- US में एंट्री में हो सकती है दिक्कत

Canada X Gender Passport : कनाडा सरकार ने ‘X’ जेंडर पासपोर्ट धारकों को अमेरिका यात्रा में संभावित कठिनाइयों को लेकर चेतावनी दी है. ट्रंप प्रशासन ने गैर-बाइनरी और ट्रांसजेंडर लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और ‘X’ जेंडर पासपोर्ट की मान्यता को रोकने की कोशिश की है. हालांकि कोर्ट ने इस नीति पर रोक लगाई है, लेकिन ऐसे यात्रियों के लिए अमेरिका में प्रवेश अब भी अस्थिर बना हुआ है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Canada X Gender Passport : कनाडा सरकार ने इस सप्ताह एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें उन नागरिकों को सचेत किया गया है जिनके पासपोर्ट पर लिंग के लिए 'X' (गैर-बाइनरी) पहचान अंकित है. यह चेतावनी अमेरिका की यात्रा करने या वहां से गुजरने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए दी गई है. कनाडा के विदेश मंत्रालय ग्लोबल अफेयर्स कनाडा द्वारा जारी इस ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि अन्य देश, विशेषकर अमेरिका, इस पहचान को मान्यता नहीं देते, जिससे प्रवास में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

'X' जेंडर पासपोर्ट की वैधता पर उठ रहे सवाल

कनाडा सरकार ने साफ किया है कि भले ही वह नागरिकों को 'X' जेंडर पहचान के साथ पासपोर्ट जारी करती है, लेकिन वह यह सुनिश्चित नहीं कर सकती कि अन्य देश, विशेष रूप से अमेरिका, इस पहचान को स्वीकार करेंगे. ऐसे यात्रियों को वहां प्रवेश से रोका जा सकता है या अतिरिक्त पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है.

ट्रंप प्रशासन की नीतियों से उत्पन्न हुआ संकट
2025 में पुनः सत्ता में आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने LGBTQ+ समुदाय, विशेष रूप से ट्रांस और गैर-बाइनरी लोगों के अधिकारों को सीमित करने की दिशा में कदम उठाए हैं. अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि केवल "दो लिंग हैं: पुरुष और महिला." इसके बाद उन्होंने एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से अमेरिकी विदेश विभाग को 'X' जेंडर मार्कर वाले पासपोर्ट जारी करने से रोकने का प्रयास किया.

न्यायिक हस्तक्षेप ने दी अस्थायी राहत
हालांकि, अमेरिका की एक अदालत ने इस नीति पर रोक लगाते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने से रोका है. हाल ही में, अमेरिकी अपीलीय अदालत ने ट्रंप प्रशासन की उस अपील को भी खारिज कर दिया जिसमें इस नीति को बहाल करने की मांग की गई थी. इस निर्णय से फिलहाल 'X' जेंडर पासपोर्ट धारकों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अमेरिका में उनके प्रवेश को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

कनाडा में 'X' पासपोर्ट धारकों की संख्या
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 से 2024 के बीच कनाडा ने लगभग 3,400 ऐसे पासपोर्ट जारी किए हैं जिनमें 'X' जेंडर पहचान अंकित है. ये पासपोर्ट विशेष रूप से उन नागरिकों को दिए गए हैं जो स्वयं को पारंपरिक पुरुष या महिला पहचान से अलग मानते हैं.

'X' जेंडर पासपोर्ट धारकों को सावधानी बरतने की सलाह
ग्लोबल अफेयर्स कनाडा की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब दुनिया भर में ट्रांस और गैर-बाइनरी समुदाय के अधिकारों पर बहस तेज हो रही है. अमेरिका जैसे देशों में हालिया राजनीतिक बदलावों और सख्त नीतियों के कारण, 'X' जेंडर पासपोर्ट धारकों को विदेश यात्रा से पहले विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. कनाडाई सरकार ने यात्रियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे यात्रा से पहले उस देश के नियमों और संभावित जोखिमों की जानकारी प्राप्त कर लें जहां वे जा रहे हैं या जिसके रास्ते से गुजरने वाले हैं.

calender
02 October 2025, 07:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag